खुद को क्रिकेट से दूर नहीं रख पाते हैं Suryakumar Yadav, ब्रेक के बीच करने पहुंचे अभ्यास
Suryakumar Yadav ने इंस्टाग्राम पर एक नई रील वीडियो पोस्ट की है।
अद्यतन - Nov 22, 2024 6:25 pm

टी20 प्रारूप में Suryakumar Yadav टीम इंडिया की शानदार कप्तानी कर रहे हैं, जिसे चलते उनका आत्मविश्वास 7वें आसमान पर है। दूसरी ओर ब्रेक के बीच भी SKY कड़ी मेहनत करते हैं, जिसका नजारा इस बल्लेबाजी ने अपनी नई इंस्टा रील में दिखा दिया है और वहां भी वो गेंदबाजों की क्लास लगा रहे हैं।
घरेलू टूर्नामेंट के लिए मुंबई टीम का हिस्सा नहीं है SKY
जल्द ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज होने वाला है, जहां इस टी20 टूर्नामेंट के लिए मुंबई की घरेलू टीम का ऐलान हो चुका है। लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए मुंबई टीम में Suryakumar Yadav का चयन नहीं हुआ है, वैसे SKY को क्यों नहीं चुना गया है इसे लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। वैसे SMAT में मुंबई टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं, तो शॉ की टीम में वापसी हुई है।
ब्रेक के बीच भी कड़ा अभ्यास कर रहे हैं Suryakumar Yadav
*Suryakumar Yadav ने इंस्टाग्राम पर एक नई रील वीडियो पोस्ट की है।
*इस वीडियो में SKY नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं।
*इस दौरान बल्लेबाज ने लगाए एक के बाद एक कई सारे अतरंगी शॉट्स।
*ब्रेक के बीच भी कर रहे हैं कड़ा अभ्यास, कैप्शन में लिखा- Back to basics
Suryakumar Yadav की नई रील वीडियो तो गजब की है
हाल ही में SKY की परिवार के साथ ये तस्वीर आई थी सामने
SKY की कप्तानी में कमाल कर रही है टीम इंडिया ने
जी हां, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 प्रारूप में काफी ज्यादा अलग लय में नजर आ रही है, भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद 4 टी20 सीरीज खेली है और चारों को अपने नाम किया है। जब टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज जीती थी, तब टीम के कप्तान शुभमन गिल थे। वहीं जब भारतीय टीम ने श्रीलंका, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीती थी, तब टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव थे। वैसे SKY को अब वनडे टीम में मौका नहीं मिलता है और टीम इंडिया से उन्होंने सिर्फ 1 ही टेस्ट मैच खेला है।