IPL 2024: MI का SKY नहीं कर पाया शानदार वापसी, DC के खिलाफ बिना खाता खोले ही वापस लौटा पवेलियन - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: MI का SKY नहीं कर पाया शानदार वापसी, DC के खिलाफ बिना खाता खोले ही वापस लौटा पवेलियन

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

Suryakumar Yadav (Pic Source-X)
Suryakumar Yadav (Pic Source-X)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बेहतरीन मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

दिल्ली के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में मुंबई टीम में सूर्यकुमार यादव की वापसी हुई है। हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के अपने पहले मैच में सूर्यकुमार यादव अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और बिना खाता खोले ही वो वापस पवेलियन लौट गए। सूर्यकुमार यादव का विकेट Anrich Nortje ने झटका। सूर्यकुमार यादव ने दिल्ली टीम के खिलाफ सिर्फ दो ही गेंदें खेली और वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए और आउट हो गए।

बता दें, चोटिल होने की वजह से सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2024 के मुंबई इंडियंस के पहले तीन मैच में भाग नहीं ले पाए थे। हालांकि शानदार बल्लेबाज को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने फिट घोषित किया जिसके बाद उनकी MI में वापसी हुई। तमाम लोगों को उम्मीद थी कि यह अनुभवी खिलाड़ी DC के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। Anrich Nortje ने सूर्यकुमार का विकेट लेकर अपनी टीम को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई।

DC ने MI के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली के खिलाफ खेले जा रहे मैच में काफी अच्छी शुरुआत की थी और पावरप्ले में बिना विकेट खोए 75 रन बनाए थे। अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए DC के खिलाफ 27 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 49 रनों की विस्फोटक पारी खेली। रोहित शर्मा ने दिल्ली टीम के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।

हालांकि रोहित शर्मा दिल्ली के खिलाफ अर्धशतक बनाने में नाकाम रहे और अक्षर पटेल को अपना विकेट दे बैठे। लगातार दो विकेट गिरने के बावजूद मुंबई इंडियंस इस मैच में काफी अच्छी स्थिति में है और वो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने को देखेंगे। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई टीम ने अभी तक इस सीजन में तीन मैच खेले हैं और तीनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। सूर्यकुमार यादव भी अपनी वापसी से काफी निराश होंगे।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?