ICC टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग: मोहम्मद रिजवान को पछाड़कर सूर्यकुमार यादव बने 'नंबर 1' - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग: मोहम्मद रिजवान को पछाड़कर सूर्यकुमार यादव बने ‘नंबर 1’

ताजा ICC रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव के 863 रेटिंग पॉइंट हैं।

suryakumar yadav (pic source-twitter)
suryakumar yadav (pic source-twitter)

भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने MRF ICC पुरुष टी-20 खिलाड़ी रैंकिंग में पहला स्थान ग्रहण किया है। बता दें, उन्होंने ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में चार मुकाबले खेले हैं जिसमें से दो में उन्होंने अर्धशतक जड़ा है। पहले नीदरलैंड और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेल इस रैंकिंग को हासिल किया।

बता दें, सूर्यकुमार यादव ने नीदरलैंड के खिलाफ 25 गेंदों में 51* रन की शानदार पारी खेली थी जिसकी वजह से टीम ने इस मुकाबले को अपने नाम किया था। इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में 40 गेंदों में 68 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। यादव ने न्यूजीलैंड के डेवॉन कॉनवे और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पछाड़कर पहला स्थान ग्रहण किया।

यादव ने साल 2022 में अब तक 27 मैचों में 41.95 की औसत और 183.80 के स्ट्राइक रेट से 965 रन बनाए हैं। ताजा ICC रैंकिंग में सूर्यकुमार के 863 रेटिंग पॉइंट हैं। वहीं, रिजवान के 842 रेटिंग पॉइंट हैं। सूर्यकुमार ने रिजवान पर 21 रेटिंग पॉइंट की बढ़त बनाकर रखी है।

बल्लेबाजी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बने सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार टी-20 रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल करने वाले ओवरऑल 23वें बल्लेबाज हैं। वहीं, यादव विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने पहला स्थान हासिल किया है। बता दें, कोहली सितंबर 2014 से लेकर दिसंबर 2017 के बीच 1013 दिनों तक नंबर 1 रैंकिंग बल्लेबाज रह चुके हैं। 863 रेटिंग पॉइंट भारतीय बल्लेबाज द्वारा हासिल किया गया दूसरा बेस्ट रेटिंग पॉइंट है। कोहली ने सितंबर 2014 में 897 रेटिंग पॉइंट हासिल किया था।

बता दें, इंग्लैंड कप्तान जॉस बटलर अब 14वें पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 73 रन की शानदार मैच जिताऊ पारी खेली थी। ग्लेन फिलिप्स भी अब सातवें पायदान पर आ चुके हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 104 और इंग्लैंड के खिलाफ 62 रन की शानदार पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका के रिली रूसो टॉप ने बांग्लादेश के खिलाफ 109 रन बनाए थे जिसकी वजह से वो 8वें पायदान पर आ गए हैं।

सूर्यकुमार ने एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पाकिस्तान के बाबर आजम को भी पीछे छोड़ दिया।

close whatsapp