टी-20 वर्ल्ड कप 2022: सेमीफाइनल की दौड़ में अभी भी भाग रही है पाकिस्तान और बांग्लादेश
बांग्लादेश को अब अपना अगला और आखिरी मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।
अद्यतन - Nov 3, 2022 2:33 pm

हाल ही में ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में बांग्लादेश को भारत के हाथों डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रन से शिकस्त मिली। बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए।
जवाब में बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने 27 गेंदों में 60 रन की पारी खेली लेकिन अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे जिसकी वजह से बांग्लादेश यह मैच हार गई। बता दें, बारिश की वजह से बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन वो इतने ओवर में 6 विकेट खोकर मात्र 145 रन ही बना पाए।
हालांकि इस हार के बावजूद बांग्लादेश सुपर 12 के ग्रुप 2 पूल में तीसरे पायदान पर काबिज है। उन्होंने अपने शुरुआती चार मुकाबलों में 4 अंक हासिल कर लिए हैं। पहले स्थान पर भारत 6 अंकों के साथ है और दूसरे में दक्षिण अफ्रीका 5 अंकों के साथ।
बांग्लादेश को अब अपना अगला और आखिरी मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। पाकिस्तान इस समय 2 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर हैं और अगर उन्हें सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहना है तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी है। अगर पाक टीम अपने बचे हुए दोनों मैच जीत जाती है तो वो इस सेमीफाइनल की दौड़ में बनी रहेगी, हालांकि उन्हें दूसरी टीमों से भी मदद लेनी होगी।
कैसे पाकिस्तान और बांग्लादेश अभी भी सेमीफाइनल के लिए कर सकती है क्वालीफाई?
दक्षिण अफ्रीका टीम की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 5 अंक हासिल कर लिए हैं और अब अगर वो अपने बचे हुए कोई भी एक मुकाबले को जीत जाती है तो टीम सीधा सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। बांग्लादेश को फिर यही दुआ करनी होगी कि जिंबाब्वे भारत को उनके आखिरी मुकाबले में हरा दे। यही नहीं भारत का नेट रन रेट बाकी टीमों से काफी बेहतर है और इसी वजह से जिंबाब्वे को उन्हें काफी लंबे अंतर से मात देनी होगी।
पाकिस्तान को अभी तक इस मुख्य टूर्नामेंट में भारत और जिंबाब्वे ने मात दे दी है। उनको सिर्फ नीदरलैंड के खिलाफ जीत मिली थी। हालांकि शुरुआती दो हार की वजह से वो 2 अंकों के साथ अपने पूल में पांचवें पायदान पर हैं।
पाकिस्तान भी अभी क्वालीफाई होने की दौड़ में है। उन्हें सबसे पहले तो अपने बचे हुए दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। अगर पाकिस्तान अपने बचे हुए दोनों मैच जीत जाती है फिर उन्हें यह दुआ करनी होगी कि जिंबाब्वे भारत को 8 या ज्यादा रन (160 रन बनाने के बाद) के अंतर से हरा दे। अगर भारत जिंबाब्वे से जीत जाती है तो पाकिस्तान यही दुआ करेगी कि दक्षिण अफ्रीका नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला हार जाए या बारिश के चलते उन्हें सिर्फ एक अंक मिले।