बुमराह के रिप्लेसमेंट के बिना ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी टीम इंडिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

बुमराह के रिप्लेसमेंट के बिना ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी टीम इंडिया

मोहम्मद शमी इस समय NCA में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं।

jasprit bumrah (pic source-twitter)
jasprit bumrah (pic source-twitter)

हाल ही में संपन्न हुई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम किया। इसके बाद अब टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार दिख रही है।

भले ही टीम तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला हार गई हो लेकिन वो इस सीरीज में अपने प्रदर्शन से खुश होंगी। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को अपने ही घर पर 2-1 से मात दी थी। टीम के लिए इस समय सबसे बड़ी चिंता का जसप्रीत बुमराह की चोट है और अब इसको लेकर आधिकारिक घोषणा हो चुकी है कि वो ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। यह सिर्फ टीम के लिए ही नहीं बल्कि तमाम भारतीय प्रशंसकों के लिए काफी बुरी खबर है।

बता दें, बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज से भी बाहर कर दिया गया था। इसके बाद उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम मे शामिल किया गया, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अभी तक बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं हुआ है।

हम जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहते हैं: राहुल द्रविड़

आशंका यही लगाई जा रही है कि जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा। बता दें, उन्हें पहले रिजर्व खिलाड़ियों की सूचि में शामिल किया गया था लेकिन अब उन्हें मुख्य टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं टीम और भी विकल्पों पर ध्यान दे रही है।

कोरोना से उबरने के बाद मोहम्मद शमी इस वक्त NCA में हैं। वो वहां इस वक्त अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान करने के लिए टीम के पास 15 अक्टूबर तक का समय है।

राहुल द्रविड़ ने तीसरे टी-20 के बाद इसको लेकर कहा कि, ‘ हमारे पास 15 अक्टूबर तक का समय है। हमें अभी भी रिपोर्ट लेनी है और यह जानना है कि उनको पूरी तरह से ठीक होने में कितना समय लगेगा और कोविड के 14-15 दिनों के बाद उनकी क्या स्थिति रहेगी। जब सब चीजों के बारे में पता चल जाएगा तभी हम अपना अगला कदम उठाएंगे।’

मोहम्मद शमी के साथ इस लिस्ट में दीपक चहर और मोहम्मद सिराज भी मौजूद हैं। अब देखना यह होगा कि इन सब खिलाड़ियों में किसे इस बार के टी-20 वर्ल्ड कप को खेलने का मौका मिलता है।

close whatsapp