सुनकर काफी अच्छा लग रहा है कि अब हम एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के साथ मैच खेलेंगे: नेपाल कप्तान रोहित पौडेल - क्रिकट्रैकर हिंदी

सुनकर काफी अच्छा लग रहा है कि अब हम एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के साथ मैच खेलेंगे: नेपाल कप्तान रोहित पौडेल

इसी साल नेपाल वनडे वर्ल्ड कप के क्वालीफायर के लिए भी क्वालीफाई हो गई है जो जिंबाब्वे में खेला जाएगा।

Nepal Captain Rohit Paudel (Pic Source-Twitter)
Nepal Captain Rohit Paudel (Pic Source-Twitter)

ACC पुरुष प्रीमियर कप के फाइनल में नेपाल ने संयुक्त अरब अमीरात को 7 विकेट से मात देकर इतिहास रच दिया। उन्होंने एशिया कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस जीत के साथ नेपाल इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने वाली 6वीं टीम बन गई हैं और वो ग्रुप ए ‘A’ में भारत और पाकिस्तान के साथ मैच खेलते हुए नजर आएंगे।

नेपाल कप्तान रोहित पौडेल इस बात से काफी खुश हैं कि अब वो भी विराट कोहली और बाबर आजम के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। मुकाबला खत्म होने के बाद रोहित पौडेल को जब यह बात पता चली कि वो भी भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप A में हैं तब उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने कहा कि, ‘यह सुनकर काफी अच्छा लग रहा है।’

इसी साल नेपाल वनडे वर्ल्ड कप के क्वालीफायर के लिए भी क्वालीफाई हो गई है जो जिंबाब्वे में खेला जाएगा।

एक टीम के रूप में यह हमारे लिए बेहतरीन शुरुआत है: रोहित पौडेल

इंडिया टुडे स्पोर्ट्स के मुताबिक रोहित पौडेल ने कहा कि, ‘एक टीम के रूप में यह हमारे लिए बहुत ही अच्छी शुरुआत है। हम लोगों ने बस अभी शुरुआत की है और अभी काफी सफलता आनी बची है। मुझे काफी खुशी महसूस होती है कि मेरे पास एक बहुत ही जबरदस्त टीम है। फैंस ने भी हमारा काफी लंबे समय तक साथ दिया और वो अभी भी दे रहे हैं। कल भी मैच के दौरान जब बारिश हो रही थी तो वो सब मैदान पर ही खड़े हुए थे। उनको भी मैं बहुत ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहता हूं।’

बता दें, संयुक्त अरब अमीरात ने फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 117 रन बनाए। टीम की ओर से आसिफ खान ने 54 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन की बहुमूल्य पारी खेली। नेपाल ने 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम की ओर से गुलशन झा ने 67 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली जबकि भीम शार्की ने 36* रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।