WI vs IND: युजवेंद्र चहल जैसे ही बल्लेबाजी के लिए उतरे तो टीम इंडिया ने उन्हें बुला लिया वापिस, लेकिन वीडियो हो गया वायरल  - क्रिकट्रैकर हिंदी

WI vs IND: युजवेंद्र चहल जैसे ही बल्लेबाजी के लिए उतरे तो टीम इंडिया ने उन्हें बुला लिया वापिस, लेकिन वीडियो हो गया वायरल 

वेस्टइंडीज ने पहले टी-20 मैच को 4 रनों से जीता

West Indies vs India, 1st T20I (Image Credit- Twitter)
West Indies vs India, 1st T20I (Image Credit- Twitter)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच कल 3 अगस्त को पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला गया। बता दें कि इस पहले मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 4 रनों से हराकर, सीरीज में जीत के साथ शुरूआत की है। तो वहीं जब भारत वेस्टइंडीज से मिले 150 रनों का टारगेट का पीछा कर रही होती है, तो भारतीय खिलाड़ी युजवेंद्र चहल के साथ कुछ ऐसा होता कि उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो जाती है।

बता दें कि भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रनों की जरूरत होती है, और रोमारियो शेफर्ड पहली गेंद पर कुलदीप यादव को आउट कर देते हैं। इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर युजवेंद्र चहल आते हैं, लेकिन टीम इंडिया मैनेजमेंट 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मुकेश कुमार को भेजना चाहता था।

लेकिन इसके बाद जब चहल को यह मालूम पड़ता है कि इस नंबर पर मुकेश कुमार को आना है तो वह डगआउट की ओर जाते हैं। लेकिन अंपायर द्वारा फिर उन्हें वापिस मैदान पर बुला लिया जाता है, क्योंकि वह फील्ड पर आ चुके होते हैं। तो वहीं इस दौरान चहल ने मैदान के जो अंदर-बाहर के चक्कर लगाए, उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

देखें चहल की ये वायरल वीडियो

https://twitter.com/mdNayabsk45/status/1687168684157194240?s=20

वेस्टइंडीज बनाम भारत, पहले टी-20 मैच का हाल:

बता दें कि मैच में टाॅस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से रोवमैन पाॅवेल ने 48 और निकोलस पूरन ने 41 रनों की पारी खेली।

तो वहीं जब भारतीय टीम इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह सिर्फ 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना पाई और मैच को 4 रनों से गंवा दिया। भारत की ओर से सिर्फ तिलक वर्मा ही 39 रनों की बड़ी पारी खेल पाए।

close whatsapp