मुझे लगता है कि भारत को जिस क्रम पर सुधार करना चाहिए वो है नंबर 3 की बल्लेबाजी: मिताली राज - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुझे लगता है कि भारत को जिस क्रम पर सुधार करना चाहिए वो है नंबर 3 की बल्लेबाजी: मिताली राज

आइए जानते हैं कि मिताली ने क्या कहा

Mithali Raj (Image Source: Twitter)
Mithali Raj (Image Source: Twitter)

वीमेंस एशिया कप 2024 के फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर, इस हार के बाद टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) का बड़ा बयान सामने आया है।

गौरतलब है कि वीमेंस एशिया कप के बाद, अब भारतीय टीम को अक्टूबर में होने वाले आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। तो वहीं इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले मिताली राज का बड़ा बयान सामने आया है। मिताली का कहना है कि इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम को जिस जगह काम करना है, तो वो नंबर 3 की बल्लेबाजी।

मिताली राज का बड़ा बयान आया सामने

बता दें कि हाल में ही स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक चर्चा में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा- अक्टूबर में भारत सबसे बड़े आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने जा रहा है। मुझे लगता है कि भारत को वास्तव में जिस क्षेत्र में सुधार पर ध्यान देना चाहिए, तो वो है नंबर 3 के बल्लेबाज की स्थिति। वे अभी भी नंबर 3 पर जाने के लिए सही बल्लेबाज की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने इस क्रम पर डी हेमलता को आजमाया है और उन्होंने उमा छेत्री को आजमाया है।

मिताली ने आगे कहा- लेकिन आदर्श तरीके से इस नंबर पर उस तरह के बल्लेबाज को होना चाहिए, जो शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना द्वारा की जाने वाली शानदार शुरुआत को आगे ले जा सके। साथ ही टीम को गेंदबाजी के अन्य पहलू पर ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि यह टीम सिर्फ 5 गेंदबाजों के साथ उतर रही है।

उन्हें शायद छठे गेंदबाज की जरूरत है, एक ऑलराउंडर जैसा कोई व्यक्ति जो कुछ ओवर फेंकने के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सके। मुझे लगता है कि ये वे क्षेत्र हैं जिन पर भारत को टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने से पहले सुधार करना चाहिए।

close whatsapp