ऋषभ पंत को लगातार रन बनाने पड़ेंगे और जल्द ही अपने फॉर्म में वापस आना होगा: वसीम जाफर - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऋषभ पंत को लगातार रन बनाने पड़ेंगे और जल्द ही अपने फॉर्म में वापस आना होगा: वसीम जाफर

वसीम जाफर को लगता है कि केएल राहुल की वापसी के बाद और दिनेश कार्तिक के फॉर्म को देखते हुए ऋषभ पंत की टी-20 पोजीशन काफी मुश्किल में लग रही है।

Rishabh Pant. (Photo by Ashley Vlotman/Gallo Images/Getty Images)
Rishabh Pant. (Photo by Ashley Vlotman/Gallo Images/Getty Images)

भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने ऋषभ पंत के हालिया टी-20 फॉर्म को लेकर अपना बयान दिया है। जब से ऋषभ पंत ने कप्तानी का जिम्मा लिया है, तब से उनके फॉर्म में गिरावट आई है। IPL 2022 में भी उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC) का नेतृत्व किया था और उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। बता दें, ऋषभ पंत ने इस सीजन में 14 मुकाबलों में 151.78 के स्ट्राइक रेट से 340 रन बनाए थे, जिसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है।

केएल राहुल के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी-20 श्रृंखला का कप्तान नियुक्त किया गया था। उन्होंने अभी तक तीन मुकाबलों में 29, 5 और 6 रन बनाए हैं। जल्दी रन बनाने की वजह से उन्होंने हर मुकाबले में अपना विकेट जल्द गंवाया है।

ऋषभ पंत को लगातार रन बनाने की बेहद जरूरत है: वसीम जाफर

वसीम जाफर को लगता है कि केएल राहुल की वापसी के बाद और दिनेश कार्तिक के फॉर्म को देखते हुए ऋषभ पंत की टी-20 पोजीशन काफी मुश्किल में लग रही है। उनके मुताबिक ऋषभ पंत को जल्द से जल्द लगातार रन बनाने पड़ेंगे और अपनी फॉर्म में वापस आना होगा।

ईएसपीएनक्रिकइंफो में वसीम जाफर ने कहा कि, “आपके पास केएल राहुल है। जब वह ठीक हो जाएंगे तब वह सीधा टीम में प्रवेश कर जाएंगे। वो विकेटकीपर भी हैं। अगर दिनेश कार्तिक का फॉर्म ऐसे ही जारी रहता है तो टीम में एक और विकेटकीपर का विकल्प रहेगा। जिस हिसाब से ऋषभ पंत का हालिया प्रदर्शन देखने को मिला है, उस हिसाब से उनका पद अब जाता हुआ दिख रहा है।”

जाफर ने आगे जोड़ा, “मुझे लगता है कि उनको अब रन लगातार बनाने पड़ेंगे और अपनी फॉर्म में वापस आना होगा। IPL 2022 में भी उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। कई टी-20 मुकाबलों में भी उन्होंने रन नहीं बनाए हैं। मैंने कई बार देखा है कि जिस हिसाब से वह टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं और वनडे मुकाबले खेलते हैं, वैसा प्रदर्शन उनका टी-20 में देखने को नहीं मिलता है। मुझे नहीं लगता कि टी-20 में ऋषभ पंत आगे जा सकते हैं।”

close whatsapp