Dhanashree की वायरल तस्वीरों के बीच, Yuzvendra Chahal ने खुश रहना सीख लिया है
IPL 2024 के लिए RR टीम से जयपुर में जुड़े संजू सैमसन और युजी चहल।
अद्यतन - Mar 14, 2024 4:02 pm

बिना क्रिकेट खेले भी Yuzvendra Chahal खबरों में बने रहते हैं, कभी अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर तो कभी वाइफ Dhanashree Verma की वायरल तस्वीरों को लेकर। इन सभी के बीच अब ये खिलाड़ी IPL खेलने के लिए तैयार और राजस्थान टीम के साथ जुड़ चुका है।साथ ही RR टीम ने इस खिलाड़ी का एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है।
BCCI ने बना ली Yuzvendra Chahal से दूरी
जी हां, हाल ही में BCCI ने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट निकाली थी, जहां इस लिस्ट से ईशान किशान और श्रेयस अय्यर की छुट्टी कर दी गई थी। इसी कड़ी में Yuzvendra Chahal का नाम भी इस लिस्ट में नहीं था और अब चहल BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं हैं। जिसने फैन्स को एक बार के लिए हैरान कर दिया था काफी।
Yuzvendra Chahal अब हर गम को पीछे छोड़ चुके हैं
*IPL 2024 के लिए RR टीम से जयपुर में जुड़े संजू सैमसन और युजी चहल।
*नए वीडियो में Yuzvendra Chahal और संजू नजर आए खूब मस्ती करते हुए।
*इस दौरान दोनों खिलाड़ी के बीच चल रहा था जमकर हंसी- मजाक।
*जल्द ही RR टीम के खिलाड़ी उतरेंगे मैदान पर पहले मैच के लिए अभ्यास करने।
एक नजर Yuzvendra Chahal और संजू के फनी वीडियो पर
फोटोशूट से जुड़ा कप्तान संजू सैमसन का सोशल मीडिया पोस्ट
टीम इंडिया में नहीं मिलती युजी चहल को अब जगह
जी हां, आखिरी बार युजी चहल टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका गए थे, वनडे सीरीज के लिए। लेकिन उस दौरान कप्तान केएल राहुल ने चहल को एक भी मैच में मौका नहीं दिया और वो बिना खेले लौट आए। चहल ने टीम इंडिया से अपना आखिरी वनडे मैच साल 2023 जनवरी में खेला था, तो आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच वो अगस्त 2023 में खेलने उतरे थे। वहीं IPL के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होगा, जहां इस मेगा टूर्नामेंट में भी चहल का चयन काफी ज्यादा मुश्किल लग रहा है और बोर्ड इस खिलाड़ी से आगे बढ़ गया है।