तेजी से हो रहा है मोहम्मद शमी की फिटनेस में सुधार, जल्द दिखेगी गेंदबाजी में पुरानी धार
इंस्टाग्राम पर हद से ज्यादा एक्टिव हैं शमी, फिर की नई रील वीडियो शेयर।
अद्यतन - Jun 5, 2024 6:00 pm

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फैन्स मोहम्मद शमी को काफी याद कर रहे हैं, दूसरी ओर ये खिलाड़ी क्रिकेट में वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत करने में लगा हुआ है। जिसका नजारा शमी रील्स के जरिए फैन्स के साथ आए दिन शेयर करते रहते हैं और अब तेजी से उनकी फिटनेस मे सुधार हो रहा है। इसी कड़ी में गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर नया वीडियो शेयर कर दिया है, जिसमें गेंदबाज का जोश देखने लायक है।
तेज गेंदबाज की जल्द हो सकती है वापसी
सर्जरी के बाद से मोहम्मद शमी ने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है, साथ ही वो छोटे रनअप के साथ नेट्स में गेंदबाजी भी कर रहे हैं। ऐसे में इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में जल्द वापसी हो सकती है, इस साल भारतीय टीम बांग्लादेश और कीवी टीम के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज खेलेगी। उसमें से किसी एक टेस्ट सीरीज के लिए जरिए शमी टीम इंडिया में एंट्री ले सकते हैं, वैसे शमी ने टीम इंडिया से आखिरी मैच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल ही खेला था और उसके बाद उन्होंने किसी तरह का कोई मैच नहीं खेला है अभी तक। साथ ही उन्होंने अपने टखने की सर्जरी विदेश में कराई थी।
जल्द से जल्द टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं मोहम्मद शमी
*इंस्टाग्राम पर हद से ज्यादा एक्टिव हैं शमी, फिर की नई रील वीडियो शेयर।
*वीडियो में ये गेंदबाज नजर आ रहा है NCA में, फिटनेस के साथ गेंदबाजी भी की।
*Medicine Ball के जरिए अपनी फिटनेस पर काम करते हुए नजर आए हैं शमी।
*साथ ही इस खिलाड़ी ने छोटे रनअप के साथ नेट्स में की काफी देर तक गेंदबाजी भी।
मोहम्मद शमी इन दिनों फिटनेस पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं
कुछ दिनों पहले एक कमाल रील पोस्ट की थी इस गेंदबाज ने
आयरलैंड के खिलाफ मैच के लिए शमी ने चुनी ये प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।