इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को लेकर दिया बड़ा बयान
'हो सकता है कि इस ICC टूर्नामेंट के बाद कुछ भारतीय खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं': सुनील गावस्कर
अद्यतन - नवम्बर 11, 2022 11:32 पूर्वाह्न

10 नवंबर को खेले गए ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स के नाबाद अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने भारत के ऊपर जीत दर्ज की।
उन्होंने किसी भी भारतीय गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी के ऊपर कड़ा प्रहार किया। भारत की इस हार पर टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि इस ICC टूर्नामेंट के बाद भारतीय कैंप से कई लोग संन्यास ले सकते हैं।
मुकाबले के बाद सुनील गावस्कर ने ब्रॉडकास्टर से कहा कि, ‘हो सकता है कि इस ICC टूर्नामेंट के बाद कुछ भारतीय खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं। हालांकि अभी इसके बारे में सोचने की कोई जरूरत नहीं है। आप इससे आगे बढ़ जाएंगे लेकिन जो भी खिलाड़ी 32-33 साल के ऊपर के हैं वो इस चीज को लेकर जरूर सोच रहे होंगे।’
बता दें, सेमीफाइनल मैच में केएल राहुल और रोहित शर्मा बड़ा स्कोर बनाने में फिर नाकाम रहे। सिर्फ विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया वहीं गेंदबाजों में कोई भी गेंदबाज विकेट अपने नाम नहीं कर पाया। सुनील गावस्कर का मानना है कि अगले टी-20 वर्ल्ड कप में अभी भी काफी समय है और उससे पहले कई खिलाड़ियों को इस प्रारूप से संन्यास लेते हुए देखा जा सकता है।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम पूरी तरह से बदल जाएगी: सुनील गावस्कर
बता दें, अब 18 नवंबर से भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी-20 और तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलनी है। हार्दिक पांड्या को टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। गावस्कर की मानें तो उनकी कप्तानी में टीम शानदार प्रदर्शन करेगी।
गावस्कर ने आगे कहा कि, ‘न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से अलग है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम टी-20 मुकाबले खेलेगी। IPL में उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस (GT) ने कप अपने नाम किया था जिसके बाद उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ भी टी-20 सीरीज में कप्तानी की और सीरीज अपने नाम की। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम बिल्कुल अलग हो जाएगी।’