विराट कोहली को साउथ अफ्रीका में सफल बनाएगा ‘सीक्रेट सुपरस्टार’
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - दिसम्बर 1, 2017 3:44 अपराह्न
नए साल में विराट के सामने है विदेशी चुनौती, अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीताने का चैलेंज । और इसमें विराट को कामयाब बनाएगा उनका सीक्रेट सुपरस्टार । भारतीय कप्तान विराट कोहली का ये सीक्रेट सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि टीम के हेड कोच रवि शास्त्री हैं।
दरअसल, शास्त्री ने जब से कोचिंग का जिम्मा संभाला है , टीम इंडिया ने किसी भी सीरीज में अब तक हार का मुंह नहीं देखा है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर भारतीय टीम शास्त्री की कोचिंग में अबतक 7 सीरीज खेल चुकी है, जिसमें 6 सीरीज उसने जीते हैं जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 टी-20 सीरीज ड्रॉ रही थी। अगर मुकाबले की बात करें तो शास्त्री की कोचिंग में विराट एंड कंपनी ने अपने 79.16 फीसदी मुकाबले जीते हैं। यानी , अब तक खेले 24 मुकाबलों में उसने 19 जीते हैं जबकि 4 हारे हैं। इन 24 मुकाबलों में 5 टेस्ट, 13 वनडे और 6 टी20 शामिल हैं।
बतौर कोच रवि शास्त्री सिर्फ टीम इंडिया के लिए ही वरदान साबित नहीं हो रहे हैं बल्कि विराट की बल्लेबाजी के लिए भी उतने ही महत्वपूर्ण नजर आ रहे हैं। शास्त्री की कोचिंग में विराट ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 24 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उसने 72.95 की बेजोड़ औसत से 7 शतकों के साथ 1459 रन बनाए हैं । इसमें नागपुर टेस्ट में 213 रन की विराट के टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी भी शामिल है।
श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज पर विराम लगते ही भारत को साउथ अफ्रीका का सामना उसी की सरजमीं पर करने के लिए तैयार रहना है। दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में सफलता के नाम पर भारतीय टीम के पास अब तक सिर्फ 2 टेस्ट है। लेकिन जिस तरह से शास्त्री की कोचिंग में टीम इंडिया हर मैच , हर सीरीज के साथ जीत के नए कीर्तिमान बना रही है और कप्तान कोहली का बल्ला ऱिकॉर्ड तोड़ बोली बोल रहा है , उससे साफ है कि इस बार साउथ अफ्रीका में भारतीय क्रिकेट का इतिहास बदल सकता है। शास्त्री-विराट की कोच और कप्तान वाली जोड़ी वो करके दिखा सकती है , जो पहले किसी भी कोच और कप्तान की भारतीय जोड़ी ने नहीं किया है।
लेखक- कुमार साकेत