काफी खुशी महसूस हो रही है कि रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल से पहले श्रेयस अय्यर हमारी टीम से जुड़ जाएंगे: अजिंक्य रहाणे - क्रिकट्रैकर हिंदी

काफी खुशी महसूस हो रही है कि रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल से पहले श्रेयस अय्यर हमारी टीम से जुड़ जाएंगे: अजिंक्य रहाणे

रणजी ट्रॉफी के इस सीजन का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई और तमिलनाडु के बीच मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा।

Shreyas Iyer and Ajinkya Rahane (Pic Source-Twitter)
Shreyas Iyer and Ajinkya Rahane (Pic Source-Twitter)

रणजी ट्रॉफी 2023-24 में मुंबई टीम की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे इस बात से काफी खुश है कि सेमीफाइनल से पहले श्रेयस अय्यर मुंबई टीम से जुड़ जाएंगे। यही नहीं अजिंक्य रहाणे ने श्रेयस अय्यर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के केंद्रीय अनुबंध से हटाए जाने को लेकर भी अपना पक्ष रखा है।

अजिंक्य रहाणे के मुताबिक श्रेयस अय्यर के पास काफी अनुभव है और तमिलनाडु के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण सेमीफाइनल मैच में उनका यही अनुभव टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। बता दें, श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन हमेशा ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। हालांकि पिछले कुछ समय से श्रेयस अय्यर टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक अजिंक्य रहाणे ने कहा कि, ‘श्रेयस अय्यर काफी अनुभवी खिलाड़ी है। उनका अनुभव मुंबई के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। हम लोग इस बात से काफी खुश हैं कि सेमीफाइनल के लिए श्रेयस अय्यर हमारी टीम के साथ जुड़ चुके हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें किसी प्रोत्साहन या सलाह की जरूरत है। उन्होंने हमेशा ही बल्लेबाजी से मुंबई के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है और ड्रेसिंग रूम में और भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।’

2 मार्च से शुरू हो रहा है मुंबई और तमिलनाडु के बीच रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच

बता दें, रणजी ट्रॉफी के इस सीजन का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई और तमिलनाडु के बीच मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा। अभी तक मुंबई टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और यही वजह है कि टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है।

अब देखना यह होगा कि इस महत्वपूर्ण मैच में कौनसी टीम जीत दर्ज करती है। श्रेयस अय्यर भी सेमीफाइनल में बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे और वापस भारतीय टीम में अपनी जगह बनाना चाहेंगे। बीसीसीआई ने हाल ही में अपने केंद्रीय अनुबंध की घोषणा की थी जिसमें श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को शामिल नहीं किया गया था।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?