इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए टीम में हुई तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह और रिंकू सिंह की एंट्री - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए टीम में हुई तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह और रिंकू सिंह की एंट्री

भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच शेष दो चार दिवसीय मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Rinku Singh and Tilak Varma. (Image Source: BCCI)
Rinku Singh and Tilak Varma. (Image Source: BCCI)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 19 जनवरी को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शेष दो चार दिवसीय मैचों के लिए भारत ए टीम की घोषणा की है। इन चार दिवसीय मैचों में युवा बल्लेबाजी सनसनी रिंकू सिंह (Rinku Singh), तिलक वर्मा और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी एक्शन में नजर आएंगे।

अभिमन्यु ईश्वरन के हाथ में भारत ए टीम की कमान होगी, जबकि साई सुदर्शन, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार और तुषार देशपांडे जैसे भारतीय सितारे भारत ए टीम में शामिल किए गए हैं। हालांकि, मानव सुथार और पुलकित नारंग, जो वर्तमान में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहला चार दिवसीय मैच खेल रहे हैं, अगले दो मैचों के लिए टीम का हिस्सा नहीं है।

तुषार देशपांडे दोनों मैच खेलेंगे

झारखंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार कुशाग्र को भी टीम में चुना गया है, जबकि रेलवे के उपेन्द्र यादव एक्स्ट्रा विकेटकीपर हैं। कुमार कुशाग्र और उपेन्द्र यादव ने केएस भरत और ध्रुव जुरेल की जगह ली, जो दोनों इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद और विजाग में खेले जाने वाले पहले दो टेस्ट मैचों के लिए सीनियर टीम से जुड़ेंगे।

यहां पढ़िए: जनवरी 20- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

मुंबई के बाएं-हाथ के फिंगर स्पिनर शम्स मुलानी अंतिम गेम के लिए सौरभ की जगह लेंगे, जबकि उनके मुंबई टीम के साथी तुषार देशपांडे को दोनों मैचों के लिए टीम में जगह मिली। आपको बता दें, भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच शेष दो चार दिवसीय मैच 24 जनवरी से 27 जनवरी और 1 फरवरी से 4 फरवरी तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम:

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विदवथ कावेरप्पा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), आकाश दीप, यश दयाल।

तीसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम:

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शम्स मुलानी, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विदवथ कावेरप्पा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), आकाश दीप, यश दयाल।

close whatsapp