सालेम स्पार्टंस और चेपॉक सुपर गिल्लीज के बीच में खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

सालेम स्पार्टंस और चेपॉक सुपर गिल्लीज के बीच में खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

सालेम स्पार्टंस की टीम अभी तक इस सीजन में एक भी मुकाबले नहीं जीत पाई है।

Sale Spartans (SS) will be facing champions Chepauk Super Gillies (CSG) in the 22nd fixture of Tamil Nadu Premier League 2022 (TNPL) at Salem Cricket Foundation Stadium in Salem on Tuesday. (Photo Source: TNPL)
Sale Spartans (SS) will be facing champions Chepauk Super Gillies (CSG) in the 22nd fixture of Tamil Nadu Premier League 2022 (TNPL) at Salem Cricket Foundation Stadium in Salem on Tuesday. (Photo Source: TNPL)

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2022 सीजन का 22वां मुकाबला सालेम स्पार्टंस (SS) और चेपॉक सुपर गिल्लीज (CSG) के बीच में सालेम में स्थित सालेम क्रिकेट फाउंडेशन में खेला जाएगा। अभी तक यह सीजन सालेम स्पार्टंस के लिए काफी खराब रहा है, जिसमें उन्होंने अब तक खेले 4 मुकाबलों में सभी में हार का सामना करना पड़ा है।

सालेम स्पार्टंस की टीम को पिछले मुकाबले में आईड्रीम त्रिपुरा थामिजांस के खिलाफ 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस मैच में सालेम के गेंदबाजों ने तो काफी शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन बल्लेबाजों के बेहद खराब प्रदर्शन की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। अब टीम के लिए टॉप-4 में अपनी जगह को बनाना आसान काम नहीं होने वाला है।

वहीं दूसरी तरफ चेपॉक सुपर गिल्लीज को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगन्स के खिलाफ शानदार 5 विकेट से मैच को अपने नाम किया था। वहीं टीम अभी तक इस सीजन में 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें 3 में जीत हासिल हुई जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा है।

मैच जानकारी:

मैच 22 – सालेम स्पार्टंस बनाम चेपॉक सुपर गिल्लीज

स्थान – सालेम क्रिकेट फाउंडेशन स्टेडियम, सालेम

दिन और समय – 19 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 7:15 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – वूट

लाइव ब्रॉडकास्ट – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

पिच रिपोर्ट:

सालेम क्रिकेट फाउंडेशन स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो इसमें गेंद और बल्ले के बीच में बराबरी का संघर्ष देखने को मिलेगा। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को नई गेंद से फायदा मिल सकता है।

संभावित अंतिम एकादश:

सालेम स्पार्टंस

सालेम स्पार्टंस की इस मुकाबले में संभावित एकादश पर बात की जाए तो हरी गोपिनाथ और आर केविन को बेहतर ओपनिंग देनी होगी। इसके अलावा एस गणेश और डारेल फेरेरियो को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।

संभावित एकादश – हरी गोपिनाथ, आर केविन (विकेटकीपर), एस गणेश, डारेल फेरारियो, जाफर जमाल, रवि कार्तिकेयन, मुरुगन अश्विन (कप्तान), एस अभिषेक, किशोर, गणेशन पेरिस्वामी, एम गणेश मूर्ती।

चेपॉक सुपर गिल्लीज

अभी तक चेपॉक सुपर गिल्लीज की टीम के लिए यह सीजन बेहतर रहा है, जिसमें टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों की तरफ से अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है। लेकिन टॉप-4 में बने रहने के लिए टीम को लगातार अच्छा खेल दिखाना होगा।

संभावित एकादश – नारायण जगादीशन (विकेटकीपर), कौशिक गांधी (कप्तान), उथीरसैमी शशिदेव, आर सोनू यादव, राजगोपाल सतीश, एस हरीश कुमार, साई किशोर, मणीमारन सिद्धार्थ, राधाकृष्णन, रामादोस एलेकजेंडर, संदीप वारियर।

संभावित Dream11 टीम

नारायण जगदीशन, आर केविन (उप-कप्तान), उथीरसैमी शशिदेव (कप्तान), कौशिक गांधी, एस अभिषेक, डेरेल फेरारियो, आर सोनू यादव, एस हरीश कुमार, मुरुगन अश्विन, जी किशोर, आर एलेकजेंडर।

close whatsapp