तिलक वर्मा ने तीसरे T20I में अपनी नाबाद पारी पर दिया बड़ा बयान, कहा- मैं भी कुछ बड़े शॉट मारना चाहता था लेकिन... - क्रिकट्रैकर हिंदी

तिलक वर्मा ने तीसरे T20I में अपनी नाबाद पारी पर दिया बड़ा बयान, कहा- मैं भी कुछ बड़े शॉट मारना चाहता था लेकिन…

तिलक वर्मा ने अपने इंटरनेशनल करियर की शानदार शुरुआत की है।

Tilak Verma (Photo Source: Twitter)
Tilak Verma (Photo Source: Twitter)

बीते मंगलवार को गुयाना में तीसरे टी20 मैच में भारत ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 20 ओवर में 159 रन पर ही रोक दिया। हालांकि, लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इस मैच से भारत के लिए डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए।

वहीं शुभमन गिल भी छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन सूर्यकुमार यादव के 44 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी और तिलक वर्मा के नाबाद 49 रनों की बदौलत भारत ने 13 गेंद शेष रहते सात विकेट से जीत दर्ज की। इस तरह भारत ने सीरीज में खुद को बनाए रखा है। फिलहाल वेस्टइंडीज सीरीज में 2-1 से आगे है।

मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा था- तिलक वर्मा 

मैच के बाद सूर्यकुमार यादव के साथ बातचीत में तिलक वर्मा ने इस मैच में बल्लेबाजी करते समय अपनी मानसिकता का खुलासा किया है। साथ ही अपने सीनियर साथी की प्रशंसा करते हुए कहा कि कैसे उन्होंने धीमी पिच पर सोचा-समझा जोखिम लिया और लंबी बल्लेबाजी करने की कोशिश की।

बीसीसीआई (BCCI) द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में सूर्यकुमार यादव के साथ बातचीत के दौरान तिलक वर्मा ने कहा, मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा था और दूसरे छोर से उन्हें (सूर्यकुमार यादव) खेलते हुए देखने का भी आनंद ले रहा था।

तिलक वर्मा ने कहा कि, गेंद बहुत धीमी थी और फंस रही थी। मैंने गिल (शुभमन गिल) से बात की। सूर्या बहुत अलग तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे और मैं इसे समझ नहीं पा रहा था। तिलक वर्मा ने आगे कहा कि, मैं भी कुछ बड़े शॉट मारना चाहता था। पिछले दोनों मैचों में मेरी शुरुआत अच्छी थी और मैं इसे लंबे समय तक जारी रख सकता था।

तिलक वर्मा ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, इसलिए मैंने सूर्या से बात की कि हम मैच को अंत तक ले जाएंगे और खत्म करेंगे। विकेट धीमा था, मैंने सोच-समझकर जोखिम लिया और लंबे समय तक खेला। वहीं सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ बातचीत के दौरान कहा कि, आपकी पारी बेहतरीन थी। मुझे खुलकर खेलने की आजादी मिली, क्योंकि आप दूसरे छोर पर खड़े थे। यह एक परफेक्ट गेम था।

यहां पढ़ें: स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई Hardik Pandya और Tilak Verma की बातचीत, video Viral होते ही भारतीय कप्तान पर भड़के फैंस

close whatsapp