आईपीएल इतिहास में एमएस धोनी द्वारा खेली गई टॉप 3 पारी  - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल इतिहास में एमएस धोनी द्वारा खेली गई टॉप 3 पारी 

चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुके हैं एमएस धोनी।

MS Dhoni and Albie Morkel (Image Credit- Twitter)
MS Dhoni and Albie Morkel (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट में एसएस धोनी एक बहुत बड़ा नाम है। वहीं जब भी मैच को फिनिश करने की बात होगी तो धोनी का नाम सबसे पहले लिया जाएगा। बता दें कि धोनी भारत के सफलतम कप्तानों में से एक हैं जो विकेट के पीछे से मैच पलटने का दम रखते थे। गौरतलब है कि धोनी की ही कप्तानी में भारत ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप और साल 2013 की चैंपियंस ट्राॅफी जीती थी।

तो वहीं धोनी ने अपनी कप्तानी का लोहा आईपीएल में भी मनवाया। बता दें कि आईपीएल के 15 साल के इतिहास में धोनी अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को चार बार खिताब जितवा चुके हैं। साथ ही आपको बता दें कि आईपीएल के 16वें सीजन में भी वह सीएसके की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं।

इसके अलावा धोनी ने कई बार अपने तेज दिमाग के अलावा बल्लेबाजी से भी टीम को कई मैच जिताएं हैं और आज हम आपके लिए धोनी द्वारा आईपीएल इतिहास में खेली गई तीन सबसे बेहतरीन पारियां लेकर आए हैं। तो कौन सी धोनी की वो तीन शानदार पारियां, आइए जानते हैं।

3) साल 2019 में राजस्थान के खिलाफ 46 गेंदो में 75 रनों की नाबाद पारी

आईपील के 12वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान राॅयल्स से एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुआ था। मैच में रहाणे की कप्तानी में राजस्थान ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था और रहाणे के इस फैसले को राजस्थान के गेंदबाजों ने एक दम सही ठहराया, अंबाती रायडु, शेन वाॅटसन और केदार जाधव सस्ते में आउट हो गए थे।

वहीं इसके बाद मैदान पर उतरते हैं एसएस धोनी, और वह सुरेश रैना के साथ पांचवे विकेट के लिए 61 रनों की पार्टनरशिप कर सीएसके की गाड़ी को सही ट्रैक पर लाते हैं। इसके बाद धोनी ने ड्वेन ब्रावो के साथ भी 56 रनों की पार्टनशिप की और मैच में चेन्नई को आगे कर दिया।

वहीं मैच में अपनी बल्लेबाजी कला को दिखाते हुए धोनी ने जडेजा के साथ आखिरी 9 गेंदो पर 33 रन बटोरे और खुद 46 गेंदो में 75 रनों की नाबाद पारी खेली। मैच में सीएसके ने 175 रनों का टारगेट राजस्थान को दिया और इसके बाद मैच में राजस्थान को 167 रनों पर रोककर 8 रनों से मैच को रोमांचक तरीके जीता था।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp