IPL 2025: SRH vs MI, मैच-41 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत । CricTracker Hindi

IPL 2025: SRH vs MI, मैच-41 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

आईपीएल 2025 का 41वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 23 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा।

MI vs SRH (Photo Source: BCCI)
MI vs SRH (Photo Source: BCCI)

आईपीएल 2025 का 41वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 23 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ‌दोनों ही टीमों को इस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।

बता दें कि,‌‌ मुंबई इंडियंस ने अभी तक आईपीएल 2025 में 8 मैच खेले हैं, जिसमें से चार में उन्होंने जीत दर्ज की है, जबकि चार मैच वह हार चुके हैं। टीम के 8 अंक है और वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में छठवें पायदान पर है।

सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाए तो उन्होंने सात मैच खेले है, जिसमें से दो में टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि 5 मैच वह हार चुके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के चार अंक हैं और वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में 9वें स्थान पर है। ‌आगामी मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

1- रोहित शर्मा बनाम पैट कमिंस

Pat Cummins (Image Credit- Twitter X)
Pat Cummins (Image Credit- Twitter X)

रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में धमाकेदार वापसी की थी और उन्होंने अपनी टीम के लिए बहुमूल्य अर्धशतक बनाया था। ‌अब रोहित शर्मा काफी अच्छे फार्म में नजर आ रहे हैं। ‌आगामी मैच में भी उन्हें अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उनका सामना टीम के कप्तान पैट कमिंस से जरूर होगा। पैट कमिंस के खिलाफ रोहित शर्मा का प्रदर्शन आईपीएल में काफी खराब रहा है। उन्होंने 33 गेंद में 10 की औसत और 121.21 के स्ट्राइक रेट से 40 रन बनाए हैं, जबकि चार बार वह आउट भी हो चुके हैं।

2- सूर्यकुमार यादव बनाम हर्षल पटेल

Suryakumar Yadav (Pic Source-X)
Suryakumar Yadav (Pic Source-X)

यह टक्कर भी काफी रोमांचक होगी। हर्षल पटेल के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंद पर 52 की औसत और 130 के स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाए हैं और सिर्फ एक ही बार वह आउट हुए हैं।

मिडिल ओवर में सूर्यकुमार यादव को आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। सूर्यकुमार यादव ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी टीम के लिए ताबड़तोड़ अर्धशतक बनाया था।

3- ट्रेविस हेड बनाम जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah (Pic Source-X)
Jasprit Bumrah (Pic Source-X)

ट्रेविस हेड ने आईपीएल 2025 की शुरुआत तो काफी अच्छी तरह से की थी, लेकिन पिछले कुछ मैच में वह अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। ‌सनराइजर्स हैदराबाद को अगर यहां से लगातार में जितने हैं, तो आक्रामक सलामी बल्लेबाज को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी होगी और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान देना होगा।

ट्रेविस हेड का सामना आगामी मैच में जसप्रीत बुमराह से जरूर होगा। ‌जसप्रीत बुमराह के खिलाफ सलामी बल्लेबाज ने 20 गेंद में 22 रन बनाए हैं। ‌यह टक्कर भी काफी शानदार होगी।

close whatsapp