सितंबर 11- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

सितंबर 11- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. Asia Cup 2023: अगर रिजर्व डे पर भी नहीं हुआ भारत-पाकिस्तान मुकाबला तो क्या होगा?

एशिया कप 2023 का भारत बनाम पाकिस्तान सुपर फोर मैच संकट में है, क्योंकि मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक रिजर्व डे पर भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। weather.com के अनुसार 11 सितंबर को भी बारिश होने की संभावना है। 99 प्रतिशत तक बारिश और 59 प्रतिशत तक तूफान की संभावना है। इस दिन 6 घंटे बारिश हो सकती है। इस कारण से रिजर्व डे पर मैच पूरा नहीं होने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर रिजर्व डे पर मैच नहीं हुआ तो क्या होगा? (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. टीम इंडिया के खिलाड़ी को लेकर Waqar Younis और Sanjay Manjrekar के बीच हुई बहस

वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन को लेकर, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वकार यूनिस में एक बहस देखने को मिली है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

3. रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर संजय मांजरेकर ने दिया बड़ा बयान

एशिया कप 2023 सुपर फोर मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने वाले रोहित शर्मा को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दिया है। मांजरेकर का कहना है कि आने वाले मैचों में रोहित शर्मा को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी क्योंकि भारत मौजूदा एशिया कप और उसके बाद वनडे वर्ल्ड कप जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को जीतने की कोशिश करेगा। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

4. रोहित-गिल की बल्लेबाजी को देख पाकिस्तान हैरान होगा- दिनेश कार्तिक

जारी एशिया कप के सुपर फोर मैच में भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े। तो वहीं अब इसको लेकर अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दिया है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

5. महिला बिग बैश लीग में Sydney Sixers के साथ आगे भी बनी रहेंगी Alyssa Healy

महिला बिग बैश लीग के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले फ्रेंचाइजी सिडनी सिक्सर्स ने एलिसा हीली को अपने साथ बनाए रखा है। बता दें कि फ्रेंचाइजी और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के बीच कुल तीन साल का और काॅन्ट्रैक्ट हुआ है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

6. Asia Cup 2023: Shreyas Iyer के दोबारा चोटिल होने पर हरभजन सिंह ने उठाए NCA पर सवाल

भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर फोर मैच में पूरी तरह फिट ना होने के कारण हिस्सा नहीं ले पाए हैं। तो वहीं अब इस मसले पर पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने एनसीए पर सवाल उठाते हुए बड़ा बयान दिया है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

7. विराट कोहली vs शाहीन अफरीदी: दोनों खिलाड़ियों के बीच होने वाले फेस ऑफ को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

एशिया कप और इसके बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली और शाहीन अफरीदी के बीच फेस ऑफ को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने बड़ा बयान दिया है। कैफ का कहना है कि दबाव में कोहली का प्रदर्शन निकलकर आता है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

8.‘ऐसा लग रहा था कि वो रोहित की Reputation को गेंदबाजी कर रहे हैं’- इस पाक को गेंदबाज को लेकर बोले आकाश चोपड़ा

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी एशिया कप 2023 में सुपर फोर का तीसरा मैच जारी हैं। तो वहीं इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक गेंदबाज को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

बस एक काम करते ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे शुभमन गिल ICC ODI Ranking: सिराज ने 9वें से सीधा पहले पायदान पर मारी छलांग 5 बल्लेबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक वर्ल्ड कप 2023 से पहले चोटिल हुए ये 10 खिलाड़ी, टीमों की बढ़ी टेंशन..! वनडे में भारत के लिए 6 विकेट हॉल लेने वाले धाकड़ गेंदबाज 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निकाले हैं सबसे ज्यादा विकेट इंजीनियरिंग से सीधा क्रिकेट की दुनिया में टपक पड़े ये 5 खिलाड़ी 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 2023 में वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट ODI में वापसी के लिए तैयार है अश्विन, पिछले 10 मैचों में ऐसा रहा है प्रदर्शन