'टीवी कम तोड़ना इस बार'- पाकिस्तान के पत्रकार को टीम इंडिया के फैंस ने किया जमकर ट्रोल - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘टीवी कम तोड़ना इस बार’- पाकिस्तान के पत्रकार को टीम इंडिया के फैंस ने किया जमकर ट्रोल

एशिया कप 2022 में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से दी मात।

Team India in third ODI against West Indies. (Photo Source: Twitter/BCCI)
Team India in third ODI against West Indies. (Photo Source: Twitter/BCCI)

टी-20 एशिया कप 2022 का दूसरा मुकाबला 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 19.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 147 रन बनाए। टीम की ओर से विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 42 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाए। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवरों में 26 रन देकर 4 विकेट झटके।

148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी काफी खराब रही और उन्होंने अपनी पारी की दूसरी गेंद पर पहला विकेट गंवाया। केएल राहुल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। उनका विकेट नसीम शाह ने लिया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हुई।

भारतीय टीम ने 148 रन का लक्ष्य दो गेंदें रहते हासिल कर लिया। भले ही भारत ने आखिर में बाजी मार ली हो लेकिन एक पाकिस्तानी पत्रकार का मानना था कि दोनों टीमों में पाकिस्तान ने बेहतर प्रदर्शन किया था और भारत इस मुकाबले को किस्मत से जीती।

पाकिस्तानी पत्रकार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘क्रिकेट में किस्मत भारत का हमेशा साथ देती है क्योंकि अगर भारत को किस्मत का साथ ना मिला होता तो वो अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मुकाबला ना जीत पाता। फिलहाल पाकिस्तान ने आज भारत से बेहतर क्रिकेट खेला। हालांकि इस ट्वीट के बाद तमाम क्रिकेट प्रशंसकों ने उन्हें जवाब देते हुए काफी कुछ लिखा।

यह रहे कुछ ट्वीट:

 

हार्दिक पांड्या ने छक्का जड़ जिताया भारत को मुकाबला

भारत की ओर से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 34 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 29 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 35 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में 33* रन की आक्रामक पारी खेली और भारतीय टीम को जीत दिलाई।

बता दें, भारत को जीत के लिए आखिरी ओवर में 7 रन चाहिए थे। पहली गेंद पर मोहम्मद नवाज ने जडेजा को आउट किया। दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने 1 रन लेकर हार्दिक पांड्या को वापस स्ट्राइक दी। तीसरी गेंद डॉट होने के बाद चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने छक्का जड़ भारत को इस मुकाबले में जीत दिलाई।

close whatsapp