CWG 2022: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम को दी 9 रनों से मात और गोल्ड मेडल किया अपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWG 2022: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम को दी 9 रनों से मात और गोल्ड मेडल किया अपने नाम

हरमनप्रीत कौर ने इस फाइनल मुकाबले में 65 रनों की पारी खेली।

Australia Women’s Team (Photo Source: Twitter)
Australia Women’s Team (Photo Source: Twitter)

कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) 2022 का फाइनल मुकाबला भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच में एजबेस्टन के मैदान पर खेला गया। जिसमें ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 9 रनों से इस मैच को अपने नाम करने के साथ गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए थे, जिसमें बेथ मूनी ने 61 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं भारतीय महिला टीम 152 रन बनाकर सिमट गई।

बेथ मूनी और मेग लेनिंग ने खेली शानदार पारी और टीम को पहुंचाया एक बेहतर स्कोर तक

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने इस अहम मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला करने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरी एलिसा हीली और बेथ मूनी की जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सकी। हीली को 7 के निजी स्कोर पर रेनुका सिंह ने पवेलियन भेजते हुए एक बड़ा झटका देने का काम किया।

यहां से बेथ मूनी और मेग लेनिंग के बीच में दूसरे विकेट के लिए शानदार 50 से अधिक रनों की साझेदारी देखने को मिली। जिससे अचानक ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 170 से अधिक का जाते हुए देखने को भी मिला। लेकिन लेनिंग के 36 के निजी स्कोर पर रन आउट होने के बाद भारतीय महिला टीम को वापसी का मौका मिला। लेकिन बेथ मूनी ने एक छोर से लगातार रनों की गति को बरकरार रखने का काम किया और उनके बल्ले से 41 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी देखने को मिली।

जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम इस मुकाबले में 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाने में सफल रही। वहीं भारतीय महिला टीम की तरफ से गेंदबाजी में रेनुका सिंह और स्नेह राणा ने जहां 2-2 विकेट हासिल किए वहीं दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया।

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पारी गई बेकार भारतीय महिला टीम को मिली करीबी हार

162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं देखने को मिली जिसमें टीम को पहला झटका 16 के स्कोर पर स्मृति मंधाना के रूप में लगा वहीं इसके बाद 22 के स्कोर पर शेफाली वर्मा भी अपना विकेट गंवा बैठी। यहां से कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिगेज ने पहले 6 ओवर में टीम का स्कोर 42 रन तक पहुंचा दिया।

वहीं इसके बाद दोनों ने लगातार रनों की गति को तेज रखने का काम करते हुए भारतीय टीम की वापसी कराने की कोशिश की। एक समय ऐसा लगने लगा कि दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम को इस मैच में आसानी से जीत दिला देंगे। लेकिन जेमिमा के 33 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को वापसी का मौका मिल गया।

इसके बाद भारतीय महिला टीम ने 121 के स्कोर पर पहले पूजा वस्त्राकर और उसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में 2 बड़े विकेट गंवा दिए। कौर के बल्ले से 43 गेंदों में 65 रनों की पारी जरूर देखने को मिली। यहां से भारतीय टीम के लिए मैच में वापसी करना काफी मुश्किल भरा दिखने लगा। जिसके बाद टीम 19.3 ओवरों में 152 रन बनाकर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की तरफ से एश्ले गार्डनर ने जहां 3 विकेट हासिल किए वहीं मेगन शूट ने 2 जबकि डार्सी ब्राउन और जेस जोनासन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

यहां पर देखिए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की जीत पर सोशल मीडिया पर सभी ने दी किस तरह से प्रतिक्रिया:

close whatsapp