श्रीलंका दौरे से पहले 'बाला' बने Babar Azam, फैंस ने कहा- 'हमारे यहां ऐसी हरकत करने वाले को....' - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंका दौरे से पहले ‘बाला’ बने Babar Azam, फैंस ने कहा- ‘हमारे यहां ऐसी हरकत करने वाले को….’

बाबर आजम ने सभी को हैरान करते हुए श्रीलंका दौरे से पहले अपना सिर मुंडावा लिया है!!

Babar Azam. (Image Source: Twitter)
Babar Azam. (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam अपने नए लुक के वीडियो के वायरल होने के बाद इंटरनेट पर छा गए हैं। आपको बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बाबर आजम मई 2023 से मैदानी एक्शन से बाहर है, उन्होंने आखिरी बार घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

दो महीने के ब्रेक के बाद बाबर आजम और उनकी पाकिस्तान टीम 16 जुलाई से श्रीलंका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का साथ एक्शन में लौटने के लिए तैयार हैं। 28-वर्षीय क्रिकेटर श्रीलंका के खिलाफ खूब रन बटोरना चाहेंगे, क्योंकि उन्होंने पिछले दो WTC चक्रों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।

श्रीलंका दौरे से पहले Babar Azam का ‘बाला’ लुक हुआ वायरल

इस बीच, श्रीलंका दौरे से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सभी को हैरान करते हुए अपना सिर मुंडावा लिया है, जिसका एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में बाबर बाला लुक में नजर आ रहे हैं, जहां पाकिस्तान के कप्तान बेहद मजेदार अंदाज में अपने गंजे सिर को काली टोपी से ढंकने से पहले एक चुटीली मुस्कान के साथ अपना नया लुक जगजाहिर करते हैं।

यह वीडियो कुछ ही पलों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अब इस पर फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कोई बाबर के इस लुक को बॉलीवुड फिल्म हाउसफुल-4 के अक्षय कुमार के किरदार “बाला” से तुलना कर रहे हैं, तो कोई उन्हें बाहुबली का कटप्पा बता रहा है, तो कोई गैंग्स ऑफ वासेपुर का मनोज बाजपेयी। हालांकि, पाकिस्तान फैंस को बाबर का यह नया बाल्ड अवतार खुद पसंद आ रहा है।

यहां पढ़िए: वर्ल्ड कप से पहले BCCI को नीचा दिखाने के लिए पाकिस्तान ने अपनाया नया हथकंडा

छुट्टियों में Babar Azam ने क्या किया?

आपको बता दें, बाबर आजम ने ब्रेक के दौरान अपने साथी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान के साथ हार्वर्ड स्कूल में पढ़ाई की और कुछ समय के लिए सुर्खियों से दूर रहे। उसके बाद बाबर अपने परिवार के साथ हज पर गये थे। इससे पहले बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 ODI मैचों में एक शतक की मदद से 276 रन बनाए थे।

यहां देखिए बाबर के नए लुक पर फैंस ने कैसे रियेक्ट किया –

 

close whatsapp