BAN vs AFG: आखिरी ओवर में बांग्लादेश ने दर्ज की रोमांचक जीत, अफगानिस्तान को 2 विकेट से हराया, ट्विटर पर फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

BAN vs AFG: आखिरी ओवर में बांग्लादेश ने दर्ज की रोमांचक जीत, अफगानिस्तान को 2 विकेट से हराया, ट्विटर पर फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

बांग्लादेश की टीम ने अफगानिस्तान को 2 विकेट से मात दी, इस मैच में दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी।

Bangladesh Team (Photo Source: Twitter)
Bangladesh Team (Photo Source: Twitter)

बीते शुक्रवार को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच सिलहट स्टेडियम में खेला गया टी20 मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इस मुकाबले में आखिरी ओवर में बांग्लादेश की टीम ने अफगानिस्तान को 2 विकेट से मात दी। इस मैच में दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी।

बता दें टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इस टीम ने अपना पहला विकेट मात्र 16 रन पर ही खो दिया। 50 रन के अंदर यह टीम अपना तीन विकेट खो चुकी थी।

हालांकि बाद में मोहम्मद नबी ने कुछ हद तक पारी को संभालने की कोशिश की। उन्होंने 40 गेंदों का सामना कर 54 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने भी शुरुआत अच्छी नहीं की। मात्र 5 रन पर ही इस टीम ने अपना पहला विकेट खो दिया। हालांकि इस टीम की ओर से तौहीद हृदॉय और शमीम हुसैन ने बेहतरीन पारी खेली। वहीं अफगानिस्तान की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी करीम जनत ने की। उन्होंने 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

करीम जनत ने चटकाएं तीन विकेट 

दरअसल बांग्लादेश की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी। तब करीम जनत आखिरी ओवर डालने के लिए आएं। बता दें उन्होंने पहली गेंद डाली जिसपर मेहदी हसन ने चौका जड़ दिया। जिसके बाद अब बांग्लादेश को 5 गेंदों में सिर्फ 2 रन की जरूरत थी। तब जनत ने अगली गेंद पर मेहदी हसन को मोहम्मद नबी के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद करीम जनत ने जब तीसरी गेंद डाली तब बल्लेबाजी के लिए आएं तस्किन अहमद को रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच करा बांग्लादेश को मुश्किल में डाल दिया।

उन्होंने लगातार दो गेंदों में दो विकेट चटकाएं। इसके बाद वह हैट्रिक पर थे। फिर जनत ने अगली गेंद पर नसुम अहमद को डक पर आउट कर डाला। जिसके बाद ना सिर्फ उन्होंने हैट्रिक ली बल्कि मैच का रुख भी अपनी टीम अफगानिस्तान की ओर मोड़ दिया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए शोरिफुल इस्लाम आए। पांचवी गेंद जब जनत ने डाली तो इस्लाम ने इसपर चौका जड़कर बांग्लादेश को रोमांचक जीत दिलाई। इस तरह आखिरी ओवर में बांग्लादेश ने बहुत रोमांचक तरीके से जीत दर्ज कर ली। इस मैच पर फैंस ट्विटर पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।

यहां देखें सभी ट्वीट्स: 

यहां पढ़ें: बीसीसीआई ने किया 19वें एशियन गेम्स के लिए टीम का ऐलान, लेकिन कर दी बहुत बड़ी गलती!

close whatsapp