ट्विटर प्रतिक्रियाएं: बांग्लादेश ने इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज में क्लीन स्वीप कर रचा इतिहास
बांग्लादेश ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली सीरीज जीत दर्ज की।
अद्यतन - मार्च 14, 2023 8:02 अपराह्न

बांग्लादेश ने मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड को 16 रनों से मात देकर 3-0 से घरेलू सीरीज अपने नाम की। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बांग्लादेश की इंग्लैंड के खिलाफ पहली सीरीज जीत है।
आपको बता दें, 2022 टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियंस बांग्लादेश दौरे पर एक भी T20I मुकाबला नहीं जीत पाए और उन्हें 3-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। अगर तीसरे और अंतिम T20I मैच की बात करे तो इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
बांग्लादेश ने टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियंस को किया चित
जिसके बाद बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास (73) और रोनी तालुकदार (24) ने अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई और फिर नजमुल हुसैन शान्तो ने 47 रनों की पारी खेलकर मेजबान टीम को 20 ओवरों में विकेट के नुकसान पर 158 रनों का स्कोर पोस्ट करने में मदद की। वहीं दूसरी ओर, अनुभवी स्पिनर आदिल राशिद और क्रिस जॉर्डन ने इंग्लैंड के एक-एक विकेट लिया।
जीत के लिए 159 रनों का पीछा करते हुए डेविड मालन (53) और जोस बटलर (40) को किसी भी अन्य बल्लेबाज से कोई सपोर्ट नहीं मिला, नतीजन वे लक्ष्य से 16 रन पीछे रहे और इस तरह इंग्लैंड क्रिकेट टीम को T20I सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने दो विकेट चटकाएं, जबकि तनवीर इस्लाम, शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान सभी ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले बांग्लादेश ने पहला और दूसरा T20I मुकाबला क्रमशः छह और चार विकेट से जीता था। हालांकि, इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में सफलता नसीब हुई थी। मेहमान टीम ने बांग्लादेश में 2-1 के अंतर से वनडे सीरीज जीती थी, लेकिन मेजबान टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए T20I सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
संक्षिप्त स्कोर: बांग्लादेश 158/2 (लिटन दास 73, नजमुल हुसैन 47*; आदिल राशिद 1-23); इंग्लैंड 142/6 (डेविड मलान 53, जोस बटलर 40; तस्कीन अहमद 2-26)।
यहां देखिए बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत पर कैसे रही ट्विटर प्रतिक्रियाएं:
Bangladesh has made history by sweeping the World Champion England 3-0 in the T20 series. Taskin Ahmed's brilliance in the death overs and Mustafizur Rahman's economical spell helped to seal the 16-run victory in the final match. This is a memorable win for Bangladesh! #BANvsENG pic.twitter.com/XjqLyZ0Tn9
— Syed Sami 🏏 🇧🇩 (@SamisDaily) March 14, 2023
B A N G L A W A S H !#BANvENG #BANvsENG pic.twitter.com/zhIpABSxtQ
— Cricket With Tamim (@SportswithTamim) March 14, 2023
Congratulations ! Bangladesh Cricket the Tigers. An outstanding 3-0 clean sweep over the World Champions England!🇧🇩
অভিনন্দন! বাংলাদেশ ক্রিকেট টিম।বিশ্বচ্যাম্পিয়ন ইংল্যান্ডের বিপক্ষে ৩-০ তে বাংলাওয়াশ। #BANvsENG #BangladeshCricket #BangladeshVsEngland #BangladeshCricketTeam pic.twitter.com/wZ7qDVj1pY
— Shoaib Hasan (@yeager_boyyyy) March 14, 2023
Series Winner💪#BANvsENG #bdcricket#CricketTwitter #t20cricket pic.twitter.com/b9ikZJdRfA
— Jannatul Mawa Juha (@zannah_juhaa) March 14, 2023
Grt series win for BD vs the mighty Eng. We know that beating BD at their home is difficult but Eng in the shortest format are vry difficult to beat. But BD have whitewashed them. Its time BD need to believe in their ability and not b overconfident after this win. #BANvsENG
— Satish (@dheera2801) March 14, 2023
A huge victory for Bangladesh 💥
The Tigers have whitewashed the reigning Men's #T20WorldCup Champions England 3-0 in the T20I series 🔥#BANvENG | 📝: https://t.co/muxyBFMbjA pic.twitter.com/pZfKZmXjoH
— ICC (@ICC) March 14, 2023