शाकिब को नहीं था भारत के खिलाफ पहला टेस्ट गंवाने का गम; सड़कों पर निकल आए अर्जेंटीना की 2022 फीफा वर्ल्ड कप जीत का जश्न मनाने - क्रिकट्रैकर हिंदी

शाकिब को नहीं था भारत के खिलाफ पहला टेस्ट गंवाने का गम; सड़कों पर निकल आए अर्जेंटीना की 2022 फीफा वर्ल्ड कप जीत का जश्न मनाने

शाकिब अल हसन इस समय भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का नेतृत्व कर रहे हैं।

Fifa World Cup winners and Shakib Al Hasan (Image Source: Twitter)
Fifa World Cup winners and Shakib Al Hasan (Image Source: Twitter)

लियोनेल मेसी की अगुआई में अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में फ्रांस को हराकर इतिहास रचा। अर्जेंटीना ने 18 दिसंबर को कतर के लुसैल स्टेडियम में खेले गए 2022 फीफा वर्ल्ड कप के रोमांचक फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर फुटबॉल के इतिहास का सबसे बड़ा खिताब जीता।

इस ऐतिहासिक जीत के साथ अर्जेंटीना ने 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की। जिसके बाद दुनिया भर के लियोनेल मेसी और फुटबॉल के फैंस ने सोशल मीडिया और सड़को पर अर्जेंटीना की ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाया, जो अब तक जारी है।

इस बीच, बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान शाकिब अल हसन भी ढाका की सड़कों पर अर्जेंटीना की 2022 फीफा वर्ल्ड कप जीत का जश्न मनाते हुए नजर आए। दरअसल, शाकिब अल हसन का ढाका की सड़कों पर अर्जेंटीना की जर्सी में कार चलाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हुआ यूं कि फैंस सड़क पर अर्जेंटीना की जीत का जश्न मना रहे थे, ऐसे में शाकिब वहां से गुजरे और सभी का ध्यान अपनी ओर खिंच लिया। जिसके बाद फैंस ने बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर की तस्वीरें क्लिक कीं, जो अर्जेंटीना की जर्सी पहने हुए थे और बदले में शाकिब ने खुश होकर हाथ हिलाकर अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया।

यहां देखिए वीडियो –

आपको बता दें, शाकिब अल हसन और बांग्लादेश क्रिकेट टीम चटोग्राम में भारत के खिलाफ पहला टेस्ट 188 रनों से हारने के बाद ढाका लौट गए हैं। अब बांग्लादेश और टीम इंडिया के बीच 22 दिसंबर से मीरपुर में दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा।

यहां देखिए भारत के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड –

जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, नसुम अहमद, महमूदुल हसन खुशी, मोमिनुल हक, रेजोर रहमान राजा, तस्कीन अहमद।

close whatsapp