वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को दूसरे टी-20 मुकाबले में 35 रनों से मात देने के साथ सीरीज में ली 1-0 की बढ़त - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को दूसरे टी-20 मुकाबले में 35 रनों से मात देने के साथ सीरीज में ली 1-0 की बढ़त

रोवमैन पॉवेल को शानदार अर्धशतकीय पारी की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

West Indies. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)
West Indies. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 2 जुलाई को बारिश के चलते धुल गया था। जिसके बाद दोनों ही टीमों के बीच में 3 जुलाई को सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसके बाद पर उन्होंने 35 रनों से मुकाबले को अपने नाम करने के साथ सीरीज में भी 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज की तरफ से इस मैच में रोवमैन पॉवेल के बल्ले से 61 रनों की विस्फोटक पारी देखने को मिली थी।

पॉवेल और किंग ने टीम को पहुंचाया बड़े स्कोर तक

वेस्टइंडीज टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 18 रनों की साझेदारी की। मेयर्स 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए वहीं शामराह ब्रुक्स भी बिना खाता खोले ही आउट हो गए। हालांकि इसके बाद किंग और कप्तान निकोलस पूरन के बीच में तीसरे विकेट के लिए हुई अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर विंडीज टीम ने इस मैच में शानदार तरीके से वापसी की।

निकोलस पूरन जहां 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे वहीं ब्रैंडन किंग ने 43 गेंदों में 57 रनों की अहम पारी खेली। लेकिन अंतिम ओवरों में मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे रोवमैन पॉवेल ने सिर्फ 28 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 61 रनों की पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 20 ओवरों में 193 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी में शोरिफुल इस्लाम ने 2 जबकि मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, मोस्देक हुसैन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

शाकिब अल हसन की कोशिश गई बेकार

194 के स्कोर का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने अपने दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाजों को 8 के स्कोर पर गंवा दिया। जिसमें अनामुल हक 3 जबकि लिटन दास सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। लेकिन इसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने एक छोर से स्कोर की गति को बनाए रखने का काम किया।

लेकिन दूसरे छोर से उनको उस तरह का सहयोग नहीं मिल सका जिसकी उनको उम्मीद थी। बांग्लादेश की टीम लगातार अंतराल में विकेट गंवाती चली जा रही थी। 97 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी ऐसे में शाकिब को मोस्देक हुसैन का साथ मिला लेकिन दोनों मिलकर टीम को जीत नहीं दिला सके। जिसके चलते बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 158 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी और उसे 35 रनों से हार का सामना करना पड़ा। शाकिब ने इस मुकाबले में 52 गेंदों में 68 रनों की नाबाद पारी जरूर खेली। वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी में ओबेद मैकॉय और रोमारियो शेफर्ड ने 2-2 विकेट जबकि अकील हुसैन और ओडियन स्मिथ ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

यहां पर देखिए वेस्टइंडीज की जीत पर सोशल मीडिया पर सभी ने दी किस तरह से अपनी प्रतिक्रिया:

close whatsapp