NEW Zealand के खिलाफ Ben Stokes की तूफानी पारी, अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए जबरदस्त रिएक्शन
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
अद्यतन - सितम्बर 14, 2023 10:52 पूर्वाह्न

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 4 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लिश टीम ने कीवी टीम को 181 रनों से हराया। इस मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा। संन्यास के बाद स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट में जबरदस्त वापसी की है।
बता दें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल वह इस फॉर्मेट में इंग्लैंड टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मुकाबले में 182 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत ही इंग्लैंड इस मैच में बड़ा स्कोर खड़ा कर पाने में कामयाब रहा।
बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए
स्टोक्स ने यह स्कोर 124 गेंदों पर बनाया, इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 9 छक्के लगाए। हालांकि, वह दोहरा शतक लगाने से चूक गए। दरअसल स्टोक्स को बेन लिस्टर ने उन्हें विल यंग के हाथों कैच करा पवेलियन भेज दिया। इसके साथ ही वह इंग्लैंड टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए।
उनसे पहले यह रिकॉर्ड जेसन रॉय के नाम दर्ज था। बता दें रॉय ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 151 गेंद में 180 रनों की पारी खेली थी। दरअसल बेन स्टोक्स ने करीब 14 महीने बाद वनडे क्रिकेट में वापसी की है, उन्होंने पिछले साल ही वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया था। हालांकि, बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम और कप्तान जोस बटलर के कहने पर वनडे क्रिकेट में वापसी की।
बता दें वह टेस्ट फॉर्मेट में इंग्लैंड टीम के कप्तान हैं और टी20 क्रिकेट भी खेलते हैं। स्टोक्स के वापस आने से इंग्लैंड टीम को बड़ी राहत मिली है क्योंकि कुछ ही दिनों में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है, ऐसे में उनकी टीम में जबरदस्त वापसी इंग्लिश टीम के लिए अच्छे संकेत हैं। बेन स्टोक्स के इस पारी पर सोशल मीडिया के जरिए फैंस ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।