देखिए ट्विटर प्रतिक्रियाएं: भारत आने से पहले जेसन होल्‍डर ने इंग्लैंड को किया ढेर, अंतिम T20I में हैट्रिक लेकर वेस्टइंडीज को सीरीज में दिलाई जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

देखिए ट्विटर प्रतिक्रियाएं: भारत आने से पहले जेसन होल्‍डर ने इंग्लैंड को किया ढेर, अंतिम T20I में हैट्रिक लेकर वेस्टइंडीज को सीरीज में दिलाई जीत

जेसन होल्‍डर ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 गेंदों पर 4 विकेट लेकर टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रचा इतिहास।

Jason Holder. (Photo by RANDY BROOKS/AFP via Getty Images)
Jason Holder. (Photo by RANDY BROOKS/AFP via Getty Images)

भारत दौरे से पहले वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्‍डर ने इंग्‍लैंड को मजा चखाकर भारतीय क्रिकेट टीम को आगामी सीमित ओवरों की सीरीज से पहले चेतावनी जारी कर दी है। वेस्‍टइंडीज और इंग्‍लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का निर्णायक मुकाबला बड़ा ही रोमांचक रहा।

बता दें, यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 2-2 से बराबर थी, लेकिन 31 जनवरी को हुए निर्णायक मुकाबले में जेसन होल्‍डर ने आखिरी ओवर में हैट्रिक लेकर वेस्टइंडीज को पांचवें व अंतिम T20I मैच में इंग्लैंड पर 17 रनों की जीत दिला दी। इस जीत के साथ वेस्‍टइंडीज ने 3-2 से T20I सीरीज अपने नाम कर ली हैं।

31 जनवरी को बारबाडोस में खेले गए निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 179 रन का मजबूत स्कोर बनाया। 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड क्रिकेट टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिली। लेकिन जेम्स विंसे के अर्धशतक और सैम बिलिंग्स के 41 रनों की मदद से मेहमान टीम लक्ष्य के काफी करीब पहुंच चुकी थी।

जेसन होल्‍डर ने निर्णायक मुकाबले में धोया इंग्‍लैंड को

हालांकि, जैसे ही मैच कांटे की टक्कर पर पहुंचा जेसन होल्डर ने अपना जलवा दिखाना शुरू किया। जब इंग्लैंड को आखिरी 6 गेंदों पर जीत के लिए 20 रनों की जरुरत थी, जेसन होल्डर ने अंतिम ओवर में क्रिस जॉर्डन (7), सैम बिलिंग्स (41), आदिल राशिद (0) और शाकिब महमूद (0) को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। इसके अलावा उन्होंने मोइन अली (14) का विकेट लेकर मैच में अपना पंजा पूरा किया।

जेसन होल्डर की शानदार हैट्रिक के दम पर वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को एक गेंद शेष रहते ही निर्णायक मुकाबले में 162 रन पर ऑलआउट कर दिया और इसी के साथ पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली। जेसन होल्‍डर टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले वेस्‍टइंडीज के पहले खिलाड़ी बने।

उन्हें सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। जेसन होल्डर का यह प्रदर्शन भारत के लिए आंखे खोल देने वाला है कि वे वेस्‍टइंडीज को अगले महीने 3 वनडे और 3 T20I मैचों की सीरीज में हल्के में न ले।

यहां देखिये प्रशंसकों ने वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच हुए 5वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच पर ट्विटर पर कैसी प्रतिक्रिया दी हैं –

 

close whatsapp