लाहौर कलंदर्स ने पेशावर जालमी की टीम को दी 29 रनों से मात तो सोशल मीडिया पर सभी ने व्यक्त की कुछ ऐसे प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

लाहौर कलंदर्स ने पेशावर जालमी की टीम को दी 29 रनों से मात तो सोशल मीडिया पर सभी ने व्यक्त की कुछ ऐसे प्रतिक्रिया

फखर जमान ने बल्ले से तो जमान खान ने लाहौर कलंदर्स की जीत में निभाई अहम भूमिका।

Lahore Qalandars. (Photo Source: Twitter)
Lahore Qalandars. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 के सीजन का 9वां मुकाबला लाहौर कलंदर्स और पेशावर जालमी के बीच में कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया जिसमें लाहौर की टीम ने शानदार 29 रनों से जीत हासिल की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाहौर की टीम ने 20 ओवरों में 199 रन बना दिए जिसमें फखर जमान ने बल्ले से अहम भूमिका अदा की। वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर जालमी की टीम 170 रन ही 20 ओवर में बनाने में कामयाब हो सकी।

फखर जमान की शानदार पारी से लाहौर कलंदर्स पहुंचा लड़ने लायक स्कोर तक

पेशावर जालमी की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद लाहौर कलंदर्स की टीम से पारी की शुरुआत करने उतरे असद शफीक और फखर जमान की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े जिसमें शफीक ने 31 गेंदों में 41 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं फखर जमान की तरफ से 38 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी देखने को मिली।

इन दोनों खिलाड़ियों के पवेलियन लौटने के बाद कामरान गुलाम और मोहम्मद हफीज ने रनों की गति को बरकरार रखने का काम किया। जिसमें गुलाम ने जहां 30 वहीं हफीज के बल्ले से 37 रन देखने को मिले। जबकि अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे राशिद खान ने 8 गेंदों में 22 रन बना दिए। जिसके बाद लाहौर कलंदर्स की टीम 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाने में कामयाब रही। वहीं पेशावर की तरफ से इस मैच में सलमान इरशाद ने 2 विकेट हासिल किए।

जमान खान की बेहतरीन गेंदबाजी ने दिखाया दम

200 रनों के लक्ष्य का पीछा का पीछा करने उतरी पेशावर जालमी की टीम के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसमें टीम ने अपना पहला विकेट शून्य के स्कोर पर हजरतुल्लाह जजई के रूप में गंवा दिया। हालांकि इसके बाद हुसैन तलात और कामरान अकमल के बीच में दूसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी देखने को मिली। जिसके बाद हुसैन 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

यहां से पेशावर जालमी के लगातार अंतराल में विकेट गिरने का सिलसिला देखने को मिला जिसके बाद 125 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। जिसके चलते टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाने में कामयाब हो सकी और उसे 29 रनों से मैच में हार का सामना करना पड़ा। लाहौर की तरफ से इस मैच में गेंदबाजी में जमान खान ने 4 ओवरों में 32 रन देकर 3 विकेट हासिल किए वहीं कप्तान शाहीन अफरीदी और डेविड वीजे ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

यहां पर देखिए लाहौर कलंदर्स की जीत पर सोशल मीडिया में सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp