हारिस रउफ और मोहम्मद नवाज की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने इंग्लैंड को चौथे टी-20 मुकाबले में दी 3 रनों की करीबी मात - क्रिकट्रैकर हिंदी

हारिस रउफ और मोहम्मद नवाज की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने इंग्लैंड को चौथे टी-20 मुकाबले में दी 3 रनों की करीबी मात

मोहम्मद नवाज और हारिस रउफ ने इस मुकाबले में 3-3 विकेट अपने नाम किए।

Pakistan Cricket Team (Photo Source: Twitter)
Pakistan Cricket Team (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच में खेली जा रही 7 मैचों की टी-20 सीरीज के शुरुआती 3 मुकाबलों में इंग्लैंड ने 2 जबकि मेजबान पाकिस्तान ने 1 मैच में जीत हासिल की थी। जिसके बाद दोनों ही टीमों के बीच में सीरीज का चौथा मुकाबला 25 सितंबर को कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने रोमांचक तरीके से 3 रनों से मैच को अपने नाम करने के साथ सीरीज को 2-2 की बराबरी पर ला दिया है। जिसके बाद अब इस टी-20 सीरीज का रोमांच फिर से काफी बढ़ चुका है।

चौथे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान के 88 रनों की बदौलत 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 166 का स्कोर बनाने में सफल रही। वहीं इंग्लैंड की टीम इस लक्ष्य को हासिल करने के दौरान लगातार विकेट गंवाती रही जिससे टीम 19.2 ओवरों में 163 रन बनाकर सिमट गई।

रिजवान की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने बनाया लड़ने लायक स्कोर

इंग्लैंड के कप्तान मोईन अली ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पाकिस्तान की तरफ से ओपनिंग में उतरे मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने पहले 6 ओवरों में ही टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 52 रनों तक पहुंचा दिया। यहां से सभी को उम्मीद लगी कि आज एक बार फिर से टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब होगी। पाकिस्तानी टीम को 97 के स्कोर पर पहला झटका कप्तान बाबर आजम के रूप में लगा जो 28 गेंदों में 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

वहीं दूसरे छोर से मोहम्मद रिजवान लगातार रनों की गति को तेज रखने का काम कर रहे थे। लेकिन अंतिम के 2 ओवरों में पाकिस्तानी टीम ने अपने 3 विकेट काफी जल्दी गंवा दिए जिसमें मोहम्मद रिजवान भी शामिल थे जो 67 गेंदों में 88 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इससे पाकिस्तानी टीम की रन गति थोड़ा सा धीमी पड़ गई और टीम 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 166 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी। इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी में रीस टॉप्ले ने 2 विकेट अपने नाम किए।

हारिस रउफ और मोहम्मद नवाज की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने दर्ज की रोमांचक जीत

167 के स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत भी बेहद खराब देखने को मिली जिसमें उन्होंने अपना पहला विकेट 8 के स्कोर पर फिलिप सॉल्ट के रूप में गंवा दिया। वहीं इसके बाद एलेक्स हेल्स और विल जैक्स भी जल्द ही पवेलियन लौट गए जिससे इंग्लैंड पहले 6 ओवर में ही अपने 3 अहम विकेट गंवा चुकी थी वहीं वह सिर्फ 50 रन ही बनाने में कामयाब हुई।

57 के स्कोर पर टीम को चौथा झटका लगा। लेकिन यहां से कप्तान मोईन अली और हैरी ब्रुक के बीच में 5वें विकेट के लिए एक अहम साझेदारी देखने को मिली जिससे सभी को लगा कि इंग्लैंड की टीम इस मैच में वापसी करने में कामयाब होगी। लेकिन इन दोनों ही खिलाड़ियों के पवेलियन लौटने के साथ एक बार फिर से पाकिस्तान ने अपनी पकड़ को मैच में काफी मजबूत कर लिया था। हालांकि लियम डॉसन ने सिर्फ 17 गेंदों में 34 रनों की पारी खेलकर मैच को रोमांचक जरूर बना दिया था, लेकिन पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 3 रनों से अपने नाम कर लिया। गेंदबाजी में पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज और हारिस रउफ ने 3-3 विकेट अपने नाम किए जबकि मोहम्मद हसनैन ने 2 मोहम्मद वसीम जूनियर ने 1 विकेट हासिल किया।

पाकिस्तान की जीत पर सोशल मीडिया पर देखने को मिली यह प्रतिक्रिया:

close whatsapp