कपिल शर्मा के शो का बायकॉट करने की अपील, लोगों ने कहा कि नहीं तो इस क्रिकेटर को करो बैन - क्रिकट्रैकर हिंदी

कपिल शर्मा के शो का बायकॉट करने की अपील, लोगों ने कहा कि नहीं तो इस क्रिकेटर को करो बैन

image source: ( twitter)
image source: ( twitter)

14 फरवरी का दिन दुनियाभर में एक मोहब्बत के दिन के तौर पर मनाया जा रहा था। दुनियाभर में प्रेमी जोड़े गुलाब का फूल देकर अपनी मोहब्बत का इज़हार एक दूसरे से कर रहे थे।

जम्मू- कश्मीर में इसी दिन भारतीय सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस आत्मघाती हमले में 42 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए। दुनियाभर में मनाया जा रहा वैलेंटाइन डे उस दिन मातम का दिन बनकर रह गया।

इसके बाद दुनियाभर से पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेटरों की आवाज आने लगी। भारतीय क्रिकेटरों ने भी पाकिस्तान देश को उनकी इस कायराना हरक़त पर काफी लताड़ा। पूर्व क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया पर मारे गए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और पाकिस्तान की ओर से किए गए आतंकी हमले पर अपना गुस्से का इज़हार किया।

कपिल शर्मा शो का बॉयकाट करने की अपील

पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धु ने सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले के बाद एक बयान दिया था। जिसके बाद से ही लोगों का गुस्सा उबल पड़ा है। पूर्व क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धु ने कहा था कि एक हमले के बाद आप पूरे देश को इस के लिए दोषी नहीं ठहरा सकते। हालांकि उन्होंने कहा कि वह इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हैं।

नवजोत सिंह सिद्धु ने कहा कि आतंकी हमले की हमेशा निंदा करनी चाहिए। नवजोत सिंह सिद्धु ने कहा कि जिन लोगों ने भी इस हमले को अंजाम दिया है। उन्हें सज़ा जरुर मिलनी चाहिए।

इस वजह से भड़के लोग

https://twitter.com/bhaiyyajispeaks/status/1096400410611453953

नवजोत सिंह सिद्धू का बयान यूं तो ठीका था। लेकिन उनका यह कहना कि एक हमले के लिए पूरे देश को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। लोगों के गले नहीं उतरा। इसके बाद सोशल मीडिया पर नवजोत सिंह सिद्धु के खिलाफ गुस्सा लोगों का उबल पड़ा।

नवजोत सिंह सिद्धु कपिल शर्मा के शो में आते हैं। इस वजह से लोगों ने सोशल मीडिया पर नवजोत सिंह सिद्धु को शो से बैन करने की अपील की है। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने कपिल शर्मा के शो का बायकॉट करने की चेतावनी दी है।

ट्विटर पर लोगों ने नवजोत सिंह सिद्धु के इस बयान पर काफी गुस्सा जाहिर किया है। लोगों का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धु ने यह बयानदेकर सेना का अपमान किया है। नवजोत सिंह सिद्धु से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्सो का शिकार हुए थे।

कोहली ने भी हमले के तुरंत पर भारतीय सैनिकों की शहादत पर कोई ट्वीट न कर निजी कंपनी के लिए ट्वीट किया था। जिसके बाद लोग भड़क गए थे। इसके बाद कोहली को अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा था।

close whatsapp