अंपायर मरे इरास्मस को टीम इंडिया के खिलाड़ी दे रहे हैं 'हार्ट अटैक', बीच मैच में लगाया ये आरोप - क्रिकट्रैकर हिंदी

अंपायर मरे इरास्मस को टीम इंडिया के खिलाड़ी दे रहे हैं ‘हार्ट अटैक’, बीच मैच में लगाया ये आरोप

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद यह टेस्ट मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चूका है।

Jasprit Bumrah and Marco Jansen. (Photo by Lee Warren/Gallo Images)
Jasprit Bumrah and Marco Jansen. (Photo by Lee Warren/Gallo Images)

इस वक्त दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जोहान्सबर्ग के मैदान पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मैच के तीसरे दिन जब पुरे दमखम से गेंदबाजी कर रहे थे तब वह दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के खिलाफ जमकर अपील भी कर रहे थे। पूरी टीम जिस उत्साह और जोश के साथ अपील करती उससे अंपायर मरे इरास्मस परेशान हो रहे थे।

हालांकि दोनों टीमें मैच पर हावी होने के लिए हर संभव प्रयास कर रही थीं और जिस वजह से मैदान पर खिलाड़ियों के बीच तू-तू-मैं-मैं भी हुई। हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि मैदानी अंपायर इरास्मस को भी खिलाड़ियों के बीच तनाव का अहसास हो गया। यह सब कुछ देखने के बाद उन्होंने कुछ टिप्पणी की जो स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया और बाद में काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है।

मैच की चौथी पारी के दौरान जब दक्षिण अफीकी टीम बल्लेबाजी कर रही थी। उसी पारी के 10वें ओवर में एडिन मारक्रम ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हुए। यह ओवर शार्दुल ठाकुर फेंक रहे थे, इस ओवर के बाद जब भारतीय फील्डर जब अपना छोर बदल रहे थे, तब अंपायर मरे इरास्मस ने ऐसा कॉमेंट किया कि यह दृश्य और भी मजेदार हो गया।

अंपायर ने कहा कि, “तुम लोग मुझे हर ओवर में हार्ट अटैक दे रहे हो। “अंपायर इरास्मस की यह बात स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई। जब कॉमेंट्री बॉक्स में बैठे कॉमेंटेटर ने भी इस पर ध्यान दिया मामला और रोचक हो गया।

यहां देखिए मरे इरास्मस का वह वीडियो

वहीं अगर इस मैच की अगर बात करें तो दक्षिण अफ्रीकी टीम जीत से सिर्फ 122 रन दूर है। भारत ने मेजबान टीम को जीत के लिए 240 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके पीछा करते हुए उसने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 118 रन बना लिए हैं। मैच के चौथे दिन का खेल बारिश के चलते अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। अगर बारिश के बाद खेल शुरू होता है तो यह भारतीय तेज गेंदबाजों के लिए स्थिति और भी ज्यादा अनुकूल हो सकती है। हालांकि फिलहाल यह मैच अफ्रीकी टीम के पक्ष में झुकता हुआ दिख रहा है

close whatsapp