WPL 2025: यूपी वारियर्स ने की चमारी अट्टापट्टू के रिप्लेसमेंट की घोषणा, ऑस्ट्रेलिया की इस धाकड़ खिलाड़ी को किया टीम में शामिल
यूपी वारियर्स को अब अपना अगला मैच गुजरात जायंट्स के खिलाफ 3 मार्च को खेलना है।
अद्यतन - Feb 27, 2025 4:39 pm

महिला प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत हो चुकी है और अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में कई शानदार मैच खेले जा चुके हैं। महिला प्रीमियर लीग 2025 में यूपी वारियर्स ने अभी तक साधारण प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 5 मैचों में दो में जीत दर्ज की है, जबकि 3 में टीम को हार झेलनी पड़ी है। यूपी वारियर्स के चार अंक है और टीम अंक तालिका में चौथे पायदान पर है।
हालांकि, महिला प्रीमियर लीग 2025 के बीच में ही यूपी वारियर्स टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम की अनुभवी सलामी बल्लेबाज चमारी अट्टापट्टू को टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ना पड़ा है। दरअसल, श्रीलंका महिला टीम को अब न्यूजीलैंड का दौरा करना है और इसी वजह से अनुभवी खिलाड़ी को यूपी वारियर्स का साथ छोड़ना पड़ा।
यूपी की टीम ने रिप्लेसमेंट के रूप में ऑस्ट्रेलिया की युवा बल्लेबाज जॉर्जिया वॉल को साइन किया है। जॉर्जिया वॉल ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।जॉर्जिया वॉल को यूपी वारियर्स ने 30 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।
वॉल ने हाल ही में वनडे डेब्यू में भारत के खिलाफ सीरीज में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। वॉल को अभी सिर्फ 3 टी20 मैचों का ही अनुभव है, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला है। हालांकि, उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई है और उम्मीद है कि WPL 2025 में खेलने का मौका मिलने पर बल्लेबाजी से कमाल करेंगी।
🚨 New Warrior Alert! 🚨
Welcoming Georgia Voll to the Warriorz family for the rest of the season! 💜💛
At the same time, we bid farewell to @58Chamari, who departs for international duties. Wishing her all the best as she leads Sri Lanka against New Zealand! 🇱🇰🔥 pic.twitter.com/Y4WGHSDOkd
— UP Warriorz (@UPWarriorz) February 27, 2025
यूपी वारियर्स का अब अगला मैच गुजरात जायंट्स से
यूपी वारियर्स को अब अपना अगला मैच गुजरात जायंट्स के खिलाफ 3 मार्च को खेलना है। यूपी वारियर्स को अगर इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी है, तो उन्हें इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। इसके बाद टीम अपना अगला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 मार्च को खेलेगी, जबकि यूपी को अपना अंतिम लीग मैच 8 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलना है।
जॉर्जिया वॉल भी आगामी मुकाबलों में अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेगी। यूपी टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी बड़ी टीमों को हराया है और उनका आत्मविश्वास इस समय काफी ऊपर होगा। हालांकि, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब टीम को अपने बचे हुए सभी मैच जीतना जरूरी है। जॉर्जिया वॉल पर भी तमाम क्रिकेट फैंस की काफी निगाहें होगी।