कभी वेंकटेश अय्यर को बोला जाता था दूसरा हार्दिक पांड्या, आज हैं टीम इंडिया से गायब - क्रिकट्रैकर हिंदी

कभी वेंकटेश अय्यर को बोला जाता था दूसरा हार्दिक पांड्या, आज हैं टीम इंडिया से गायब

*वेंकटेश अय्यर ने 2021 में टी-20 और 2022 में टीम इंडिया से किया था वनडे डेब्यू।

Hardik Pandya And Venkatesh Iyer (Image Credit- Getty Images)
Hardik Pandya And Venkatesh Iyer (Image Credit- Getty Images)

IPL से पहले वेंकटेश अय्यर को बेहद कम लोग ही जानते थे, लेकिन KKR से खेलते हुए इस खिलाड़ी ने बता दिया की वो भी किसी से कम नहीं हैं। अय्यर ने IPL के कुछ ही मैचों में खुद को साबित किया और विराट-रोहित जैसे दिग्गज इस खिलाड़ी के मुरीद हो गए, साथ ही वेंकटेश की टीम इंडिया में भी एंट्री हुई, लेकिन वो इस मौके को नहीं भुना पाए।

हार्दिक पांड्या फ्लॉप हुए तो, वेंकटेश अय्यर को दिया गया मौका

जी हां, एक समय ऐसा आ गया था जब हार्दिक पांड्या फ्लॉप साबित हो रहे थे, जिसके बाद टीम इंडिया में वेंकटेश अय्यर की बतौर ऑलराउंडर एंट्री हुई। लेकिन हार्दिक की वापसी के साथ ही अय्यर टीम से गायब हो गए पूरी तरह।

हार्दिक पांड्या खा गए वेंकटेश अय्यर की जगह टीम इंडिया में!

*वेंकटेश अय्यर ने 2021 में टी-20 और 2022 में टीम इंडिया से किया था वनडे डेब्यू।
*अय्यर ने अभी तक खेले हैं टीम इंडिया से कुल 2 वनडे मैच और 9 टी-20 मैच।
*लेकिन हार्दिक की वापसी के बाद से अय्यर की नहीं हुई टीम इंडिया में एंट्री।
*हाल ही में चोटिल भी हो गया था ये खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट के दौरान।

नेट्स में कड़ी मेहनत करते हुए वेंकटेश अय्यर

2 महीने पहले लगी थी एक गंभीर चोट

हाल ही में दिया था बड़ा बयान

वहीं टी-20 विश्व कप को लेकर वेंकटेश ने कहा था कि,  जब मुझे भारतीय क्रिकेट टीम में बुलाया गया तो मुझे लगा कि मैं टी20 वर्ल्ड कप में खेल सकता हूं लेकिन मैं वहां नहीं था और इससे मुझे बहुत दुख हुआ।

close whatsapp