हाथ में बोतल लिए जश्न मनाते दिखे Deepak Chahar, टीम इंडिया में वापसी का कोई अता-पता नहीं है
Deepak Chahar के जन्मदिन पर उनकी बहन ने इंस्टा पर वीडियो किया पोस्ट।
अद्यतन - Aug 8, 2024 1:38 pm

Deepak Chahar का नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है, जिनका इंटरनेशनल करियर चोट के कारण काफी प्रभावित हुए हैं। जब-जब दीपक ने शानदार गेंदबाजी की है, चोट ने इस खिलाड़ी की रफ्तार पर ब्रेक लगाने का काम किया है। इस बीच दीपक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ये खिलाड़ी काफी ज्यादा खुश नजर आ रहा है।
आखिरी बार टीम इंडिया से कब खेले थे Deepak Chahar?
Deepak Chahar को टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है, दूसरी ओर उनको भारतीय टीम में वापसी करने के लिए अब घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। वैसे दीपक ने टीम इंडिया से अपना आखिरी वनडे मैच साल 2022 के आखिर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, तो आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2023 में खेला था। उसके बाद एक और सीरीज के लिए चुने गए थे, लेकिन पिता की तबियत खराब होने के कारण उन्होंने से सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था।
Deepak Chahar को ‘बोतल’ का शौक कब से लग गया?
*Deepak Chahar के जन्मदिन पर उनकी बहन ने इंस्टा पर वीडियो किया पोस्ट।
*वाइफ जया के अलावा भाई राहुल और बहन मालती के साथ नजर आए दीपक।
*इस दौरान वीडियो में तेज गेंदबाज Champagne की बोतल हाथ में लिए आया नजर।
*जश्न के दौरान काफी खुश थे दीपक, साथ ही रफ्तार के सौदागर ने काटा केक भी।
ये वीडियो शेयर किया है Deepak Chahar की बहन ने
CSK ने भी अपने खिलाड़ी के लिए पोस्ट किया था खास वीडियो
भाई राहुल भी गायब है टीम इंडिया से
दीपक चाहर की तरह उनके भाई यानी की राहुल चाहर भी अब टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है, फ्लॉप प्रदर्शन के कारण राहुल की टीम इंडिया से छुट्टी हुई थी। राहुल चाहर आखिरी बार टीम इंडिया से टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेलते हुए नजर आए थे, वो बात साल 2021 की थी और उसके बाद राहुल की टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई। वैसे ये दोनों भाई राजस्थान टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और यूपी के आगरा के रहने वाले हैं औ दोनों ने IPL में दमदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में एंट्री ली थी।