टेस्ट रद्द होने के बाद आया विराट कोहली का पहला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

टेस्ट रद्द होने के बाद आया विराट कोहली का पहला बयान

दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें यूएई में जल्दी पहुंचना पड़ा- विराट।

Indian cricket team. (Photo by Adam Davy/PA Images via Getty Images)
Indian cricket team. (Photo by Adam Davy/PA Images via Getty Images)

इंग्लैंड के खिलाफ रद्द हुए आखिरी और 5वें टेस्ट मैच को लेकर सभी के बयान आ रहे हैं, इस कड़ी में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का नाम भी जुड़ गया है। जिन्होंने टेस्ट रद्द होने और आईपीएल के लिए जल्दी यूएई पहुंचने पर अपनी बात रखी, साथ ही इस मामले पर विराट की RCB टीम के साथी और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी बोले हैं।

टेस्ट रद्द होने पर क्या बोल विराट कोहली?

भारतीय खेमे में आए कोरोना मामलों को देखते हुए आखिरी टेस्ट मैच पर ग्रहण लग गया था, जिसके बाद टीम इंडिया को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। साथ ही कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने IPL को भी निशाने पर ले लिया था और कहा था कि भारतीय खिलाड़ियों ने लीग के लिए टेस्ट मैच नहीं खेला। वहीं अब यूएई पहुंचते ही कप्तान कोहली ने इस पर बयान दिया है।

*दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें यूएई में जल्दी पहुंचना पड़ा- विराट।
*कोरोना के इस काल में कभी भी कुछ भी हो सकता है- कोहली।
*विराट ने कहा कि उम्मीद है हम यूएई में सुरक्षित वातावरण बनाए रखने में सक्षम होंगे- कोहली।
*आने वाला टी-20 का फेज काफी उत्साहित करने वाला है- विराट।

यहां सुने कप्तान का बयान

टीम में आए नए खिलाड़ियों को लेकर भी बोले कप्तान

RCB ने लीग के दूसरे चरण से पहले अपनी टीम में कई बदलाव किए हैं, जिसके तहत टीम में कई नए खिलाड़ियों को जुड़ा गया है। जिसे लेकर कप्तान कोहली ने कहा कि टीम में जो नए खिलाड़ी रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए गए हैं, वो शानदार हैं और यूएई के हिसाब से उन सभी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। RCB दूसरे चरण में अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 20 सितंबर को PPE किट के रंग की जर्सी में खेलेगी और जीत दर्ज करना चाहेगी।

close whatsapp