शिवम दुबे विराट कोहली

“मैं कौन होता हूं कोहली के बारे में… हो सकता है अगले तीन मैच में तीन शतक”- विराट के फॉर्म पर दुबे के जवाब ने जीता सभी का दिल

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं विराट कोहली।

Team India (Photo Source: Getty Images)
Team India (Photo Source: Getty Images)

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में आने वाले मैचों में फॉर्म में वापस आने के लिए विराट कोहली का समर्थन किया है। दुबे का मानना है कि विराट जल्द ही अपने बल्ले से एक बड़ी पारी खेलकर अपने आलोचकों को करारा जवाब देंगे। दरअसल कोहली अब तक इस टी-20 वर्ल्ड कप में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं।

आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म दिखाने और आईसीसी टूर्नामेंटों में शानदार रिकॉर्ड होने के बावजूद, कोहली अब तक 3 मैचों में कुल 5 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके हालिया फॉर्म को देखकर यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या कोहली को रोहित के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए या नहीं, या फिर से उन्हें अपने नार्मल बैटिंग पोजीशन (नंबर 3) पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।

विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में दमदार प्रदर्शन किया था। हालांकि वहां उनके स्ट्राइक रेट को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। आरसीबी के लिए खेलते हुए विराट कोहली ने 15 मैचों में 741 रन बनाए और ऑरेन्ज कैप भी जीता। जारी टूर्नामेंट में टीम ने रोहित और कोहली को बतौर सलामी जोड़ी उतारा है। यशस्वी जायसवाल को अपने मौके के लिए इंतजार करना होगा।

विराट कोहली के फॉर्म वाले सवाल पर शिवम दुबे का दिल जीत लेने वाला जवाब

हालांकि कोहली की फॉर्म ज्यादा चिंता का विषय नहीं होगा क्योंकि न्यूयॉर्क की पिच पर ज्यादातर बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आएं हैं। शिवम दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”मैं कौन होता हूं कोहली के बारे में बात करने वाला? यदि उन्होंने तीन मैचों में रन नहीं बनाए, तो हो सकता है कि अगले तीन मैचों में वे तीन शतक बना लें और फिर कोई चर्चा नहीं होगी।”

कोहली 2014 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से भारत के टॉप रन स्कोरर रहे हैं। हालांकि 35 वर्षीय कोहली ने आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएसए के खिलाफ अब तक तीन पारियों में 1, 4 और 0 के स्कोर बनाए हैं। ऐसे में वो चाहेंगे कि सुपर 8 मुकाबले शुरू होने से पहले वो कनाडा के खिलाफ मैच में एक बड़ी पारी खेलें।

close whatsapp