विराट ने 'भाई' एबी डिविलियर्स को कुछ इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट ने ‘भाई’ एबी डिविलियर्स को कुछ इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स के बीच काफी अच्छी दोस्ती रही है।

AB de Villiers and Virat Kohli
AB de Villiers and Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

क्रिकेट जैसे खेल को एक अलग उचाईयों पर पहुंचाने वाले बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक, एबी डिविलियर्स गुरुवार (17 फरवरी) को 38 साल के हो गए और इस मौके पर उन्हें दुनिया के अलग-अलग कोनों से बधाई दी जा रही है। जैसा कि डिविलियर्स और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच काफी अच्छी दोस्ती रही है। तो इस मौके पर RCB के पूर्व कप्तान ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पूर्व साथी के लिए शुभकामनाएं दीं। अफ़्रीकी दिग्गज डिविलियर्स के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए, कोहली ने लिखा कि, “जन्मदिन मुबारक हो बिस्किट, आपको हमेशा ढेर सारा प्यार मेरे भाई।” विराट के पोस्ट करने के साथ ही यह तस्वीर कुछ ही समय में वायरल हो गई और फैंस भी उनके पोस्ट पर मिस्टर 360 को बर्थडे विश करते हुए नजर आए।

यहां देखिए डिविलियर्स के लिए विराट की इंस्टाग्राम स्टोरी

Virat Kohli’s Instagram story. (Photo source: Instagram/Virat Kohli)
Virat Kohli’s Instagram story. (Photo source: Instagram/Virat Kohli)

बता दें कि कोहली और डिविलियर्स ने 2011 से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 संस्करण में RCB के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया। हालांकि आरसीबी इस दौरान एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी, दोनों ने अपनी उच्च श्रेणी की बल्लेबाजी से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। कोहली के पारंपरिक शॉट्स और एबी का 360 डिग्री शॉट्स फैंस के लिए देखने योग्य था।

हालांकि अब, दोनों खिलाड़ी कभी भी एक साथ खेलते हुए नहीं दिखेंगे क्योंकि डिविलियर्स ने पिछले साल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी। इसलिए, एक दशक में पहली बार, आरसीबी के पास डिविलियर्स की सेवाएं नहीं होंगी। जहां तक ​​कोहली की बात है तो उन्होंने फ्रेंचाइजी के कप्तान का पद छोड़ दिया है लेकिन एक बल्लेबाज के रूप में टीम की सेवा करना जारी रखेंगे।

वहीं डिविलियर्स की बात करें तो अपने खेल के दिनों में गेंदबाजों के लिए एक बुरे सपने के जैसे थे। चाहे वह तेज-तर्रार नॉक खेलना हो या लंबे समय तक क्रीज पर रहना हो, डिविलियर्स ने सभी प्रारूपों में सभी चुनौतियों को बेहद शानदार तरीके से सामना किया है। यहां तक ​​कि वह अपने करियर के अंतिम छोर पर भी बेहतरीन लय में दिखे। इसलिए, डिविलियर्स ने पिछले साल क्रिकेट को छोड़ने का एलान किया तो पूरा क्रिकेट जगत कुछ देर के लिए मायूस हो गया था।

close whatsapp