World Cup में Virat Kohli अपने नाम करेंगे बड़ा रिकॉर्ड, MS Dhoni-Sachin Tendulkar की लिस्ट में होंगे शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup में Virat Kohli अपने नाम करेंगे बड़ा रिकॉर्ड, MS Dhoni-Sachin Tendulkar की लिस्ट में होंगे शामिल

Virat Kohli ने साल 2011 में अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप खेला था, जब भारत 28 साल बाद विश्व ख़िताब अपने नाम किया था।

Virat Kohli. (Image Source: BCCI X)
Virat Kohli. (Image Source: BCCI X)

बस कुछ ही दिनों में वनडे विश्व कप का मुकाबला खेला जाना है। जिसको लेकर सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई है। वहीं इस विश्व कप विराट कोहली (Virat Kohli) अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करेंगे। जिसके बाद वह मास्टर ब्लास्टर, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव आदि दिग्गजों की खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।

बता दें विराट कोहली का यह चौथा वर्ल्ड कप होने वाला है। दरअसल  भारत के लिए सबसे ज्यादा विश्व कप खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, उन्होंने अपने करियर में 6 वनडे विश्व कप खेले हैं। वहीं पाकिस्तान के जावेद मियांदाद भी 6 वनडे वर्ल्ड कप खेल चुके हैं।

विराट कोहली ने साल 2011 में अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप खेला था

इसके साथ ही रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने, जैक्स कैलिस और कई अन्य खिलाड़ियो ने भी पांच-पांच वनडे विश्व कप खेले हैं। बता दें विराट ने साल 2011 में अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप खेला था, जब भारत 28 साल बाद विश्व ख़िताब अपने नाम किया था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में शानदार शतक लगाया था और नाबाद भी रहे थे।

इसके बाद कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार 59 रन बनाए और उसके बाद फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 35 रन की पारी खेली।  वहीं इस टूर्नामेंट के 2019 संस्करण में, भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए कोहली ने नौ पारियों में 55.37 की औसत और 94.05 की स्ट्राइक रेट से 443 रन बनाए, जिसमें उनके नाम पांच अर्द्धशतक भी थे।

साथ ही कोहली वनडे विश्व कप में 26 पारियों में 46.81 के औसत और 86.70 के स्ट्राइक रेट से 1030 रन के साथ भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।अब वहीं इस विश्वकप में भी भारतीय टीम की नजर विराट कोहली पर होगी। बता दें भारत इस टूर्नामेंट का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया  के खिलाफ करेगा, जो चेन्नई में खेला जाएगा।

यहां पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023: मिचेल स्टार्क की हैट्रिक, स्टीव स्मिथ का अर्धशतक सब गई बेकार, रद्द हुआ नीदरलैंड्स के खिलाफ वार्म अप मैच

close whatsapp