विराट कोहली वर्ल्ड कप में करेंगे ओपनिंग, यशस्वी जायसवाल प्लेइंग 11 से बाहर…?
आईपीएल में बतौर ओपनर कोहली कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं और वह जारी सीजन में बेहद ही रेड हॉट फॉर्म में हैं।
अद्यतन - May 22, 2024 5:12 pm

टीम इंडिया ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्कॉड का ऐलान कर दिया है। टीम के ऐलान के बाद से यह चर्चा बनी हुई है की टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा। इस स्थान के लिए युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के नाम को लेकर क्रिकेट पंडितों के बीच बहस चल रही है।
दरअसल, आप सोच रहे होंगे की विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं तो फिर उनके ओपनिंग को लेकर क्यों सवाल उठाए जा रहे हैं। आपको बता दें कि, आईपीएल में बतौर ओपनर कोहली कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं और वह जारी सीजन में बेहद ही रेड हॉट फॉर्म में हैं। ऐसे में सब चाहते हैं की कोहली रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करें।
कोहली ने जारी आईपीएल सीजन के 14 पारियों में 708 रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में नंबर 1 पर हैं। लेकिन फिर भी उनके स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं और बातें चल रही हैं की कोहली को टीम में जगह न दी जाए। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने कोहली के समर्थन मे बयान दिया है और आलोचकों का मुंह बंद किया है।
तीन बार के वर्ल्ड कप विजेता, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पोंटिंग का कहना है कि हाल के दिनों में स्ट्राइक रेट को औसत से अधिक प्राथमिकता दी गई है, लेकिन कोहली का टीम इंडिया में रहना जरूरी है।
पोंटिंग ने आईसीसी को बताया, “मुझे लगता है कि तीन या चार साल पहले टीमों के बीच यह बात होती थी की आप टॉप ऑर्डर में भले ही 60 गेंद ले ले लेकिन 80-100 रन बनाए। बात यहां रन बनाने की थी न की कितने ज्यादा गेंद खेलने की। पर अब खेल स्ट्राइक रेट पर आधारित हो रहा है, जहां आप 55 गेंदों में 80 रन बनाने के बजाय 15 गेंदों में 40 रन बनाकर खेल पर बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं।”
क्या विराट कोहली की जगह दूसरे खिलाड़ियों को जगह देना चाहिए?
आईसीसी से बात करते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा कि-
“भारत की सलामी जोड़ी को लेकर चयनकर्ताओं को फैसला करना होगा। यशस्वी जायसवाल भी टीम में हैं उनके बल्लेबाजी पोजिशन पर फैसला लेना होगा। मुझे इस बात पर पूरा यकीन है कि विराट कोहली रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करेंगे। वह सलामी बल्लेबाज की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं। उनके बाद सूर्यकुमार यादव और अन्य बल्लेबाज तेजी से रन बना सकते हैं। आज कल के क्रिकेट में औसत से ज्यादा स्ट्राइक रेट को लेकर बात होती है लेकिन भारतीय टीम के लिए विराट कोहली की उपयोगिता को कम नहीं आंका जा सकता है।”
“विराट के साथ यह मजेदार है। मुझे लगता है कि भारत में लोग हमेशा उसे न चुनने का कारण ढूंढने की कोशिश करते हैं या ऐसा कारण ढूंढने की कोशिश करते हैं कि वह शायद टी20 खेल में इन कुछ अन्य लोगों जितना अच्छा क्यों नहीं है। कोहली टॉप ऑर्डर,मिडल ऑर्डर हर जगह खेल सकते हैं। जब भी बड़े मैच होते हैं वहाँ कोहली जिम्मेदारी लेते हैं और आपको काम खत्म करके देते हैं। कोहली के पास क्लास और उस तरह का अनुभव है जिसके वजह से आप उन्हें टीम से नहीं हटा सकते हैं।”
रिकी पोंटिंग के इस बयान से ऐसा लग रहा है की यशस्वी जायसवाल की जगह अब खतरे में हैं। देखना दिलचस्प होगा की टूर्नामेंट में भारत किस प्लेइंग 11 के साथ जाता है और किन खिलाड़ियों को क्या रोल देता है।