World Cup 2023: अभी भी टीम इंडिया के साथ नहीं जुड़े हैं विराट कोहली! दूसरे वार्म आप मैच में खेलने पर संशय - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: अभी भी टीम इंडिया के साथ नहीं जुड़े हैं विराट कोहली! दूसरे वार्म आप मैच में खेलने पर संशय

टीम इंडिया आज नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी अपना दूसरा वार्म अप मैच।

Virat Kohli (Pic SOurce-Twitter)
Virat Kohli (Pic SOurce-Twitter)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत में अब केवल दो दिनों का समय बाकी रह गया है। वनडे वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। उस मैच से पहले टीम इंडिया को आज त्रिवेंद्रम में नीदरलैंड्स के खिलाफ वार्म आप मैच खेलना है। इस मैच के लिए सभी खिलाड़ी तिरुवनंतपुरम पहुंच गए हैं लेकिन एक खिलाड़ी अभी भी नहीं पहुंचा है।

वह कोई और नहीं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) हैं। कोहली टीम के साथ त्रिवेंद्रम नहीं आए थे और वह गुवाहाटी से सीधे मुंबई चले गए थे। ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि वह 2 अक्टूबर को टीम के साथ जुड़ेंगे लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। वो अभी भी टीम के साथ नहीं जुड़े हैं। अब ऐसे में सभी के मन में एक ही सवाल है कि कोहली नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच खेलेंगे या नहीं।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली 2 अक्टूबर की रात तक तिरुवनंतपुरम नहीं पहुंचे थे लेकिन टीम मैनेजमेंट का कहना है कि वह जल्द ही स्क्वाड को ज्वाइन करेंगे और नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच भी खेलेंगे।

पहला वार्म अप मैच बारिश की वजह से हुआ था रद्द

भारत और इंग्लैंड के बीच गुवाहाटी में 30 सितम्बर को वार्म-अप मुकाबला खेला जाना था लेकिन टॉस के बाद, अचानक भारी बारिश होने लगी और इस वजह से मैच में एक भी गेंद नहीं फेंका गया। कई घंटों के इंतजार के बाद, अम्पायर्स ने मैच को रद्द घोषित कर दिया। ऐसे में टीम इंडिया के प्लेयर्स के पास 3 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खुद को आजमाने का मौका होगा।

हालांकि, भारतीय टीम इस वक्त शानदार लय में हैं और उन्होंने हाल ही में एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भी अपने नाम की। ऐसे में, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रही है और अपनी इसी फॉर्म को वो वर्ल्ड कप में भी बरकरार रखना चाहेगी। वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को इंग्लैंड न्यूजीलैंड के मुकाबले के साथ होगा।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली को नजरअंदाज कर गौतम गंभीर ने की रोहित शर्मा और बाबर आजम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी

close whatsapp