2 पाकिस्तानी YouTubers ने पाकिस्तान टीम को दी जमकर गालियां और लानत
जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान टीम 1 रन से हार गई सुपर-12 का दूसरा मैच।
अद्यतन - अक्टूबर 28, 2022 3:04 अपराह्न

पाकिस्तान टीम को कल रात टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे के खिलाफ करारी हार मिली है, इस मैच के शुरू होने से पहले किसी को भी नहीं पता था कि पाक टीम हार जाएगी। लेकिन आखिरी गेंद तक गए इस मैच में बाजी जिम्बाब्वे टीम ने मार ली, वहीं इस हार के बाद 2 पाकिस्तानी YouTubers का वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
2 पाकिस्तानी YouTubers ने दी पाकिस्तान टीम को गंदी-गंदी गालियां
जी हां, आपने एक दम सही पढ़ा है, Wasay Habib और Iffi नाम के 2 YouTubers हैं जिन्होंने अपनी चैनल पर पाकिस्तान टीम को काफी गंदी-गंदी गालियां दी है। इस दौरान उन्होंने एक-एक खिलाड़ी की पोल खोली और कप्तान बाबर आजम के लिए भी काफी गंदा बयान दिया।
YouTubers ने पाकिस्तान टीम की पूरी पोल खोल कर रख दी
*जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान टीम 1 रन से हार गई सुपर-12 का दूसरा मैच।
*पाक की हार के बाद YouTubers Wasay Habib और Iffi ने दी गालियां।
*YouTubers ने खिलाड़ियों को दी गंदी से गंदी गाली, रमीज राजा को भी नहीं छोड़ा।
*वीडियो में इन दोनों ने बाबर आजम को बताया घटिया, कहा- कप्तानी से हटाओ।
पाकिस्तान की हार के बाद पाकिस्तानी YouTubers का गुस्सा
ये था कल हुए रोमांचक मैच का पूरा का पूरा स्कोर कार्ड
पाकिस्तान की हार के बाद अब शोएब अख्तर ने क्या बोल दिया?
जिम्बाब्वे से पाकिस्तान के हारने के बाद सेशोएब अख्तर काफी ज्यादा ही गुस्सा हैं, उन्होंने भी अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर कर पाक टीम पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ओपनिंग और मीडिया ऑर्डर में काफी कमी रही, साथ ही अख्तर ने PCB पर भी जमकर निशाना साधा।