'रोहित शर्मा खुद भी बार-बार इसे देखकर परेशान हो गए होंगे'- मयंती लैंगर के सवाल पर गुस्साए वसीम अकरम - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘रोहित शर्मा खुद भी बार-बार इसे देखकर परेशान हो गए होंगे’- मयंती लैंगर के सवाल पर गुस्साए वसीम अकरम

मयंती लैंगर के एक सवाल से परेशान दिखे वसीम अकरम।

Wasim Akram and Mayanti Langer. (Photo Source: Twitter)
Wasim Akram and Mayanti Langer. (Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2022 में अब तक फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुक़ाबले देखने को मिले हैं। टूर्नामेंट के अधिकतर मैच बेहद ही रोमांचक हुए हैं। बुधवार को, पाकिस्तान ने एक महत्वपूर्ण मुकाबले में अफगानिस्तान को 1 विकेट से मात दी। मैच के अंतिम ओवर में नसीम शाह ने लगातार दो गेंदों पर दो छक्के लगाए, जो आकर्षण का एक मुख्य केंद्र रहा। वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम की प्रतिक्रिया भी चर्चा का विषय बनी रही।

अकरम, जो एशिया कप टूर्नामेंट में कमेंट्री कर रहे हैं, वो फेमस स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर के एक सवाल से परेशान दिखे। लैंगर ने उनसे पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मैच के प्री-मैच शो में टीम इंडिया के बारे में एक सवाल पूछा। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज इस बात से नाराज थे कि जब दो टीमें खेल रही हैं तो भारत के बारे में चर्चा क्यों हो रही है।

दरअसल मयंती लैंगर ने वसीम अकरम से शो में पूछा कि, ‘पाकिस्तान के पास आखिर के ओवर्स में विकेट नहीं थे। क्या आप इस तरह वर्ल्ड कप में खेलेंगे? अकरम ने सवाल को टालते हुए कहा कि संजय यह आपका सवाल है। मयंती ने उनको रोकते हुए कहा, ‘नहीं वसीम यह सवाल आपके के लिए है, मैं आपसे सुनन चाहती हूं।’

यहां देखिए मयंती लैंगर और वसीम अकरम का वो वीडियो

इसके बाद अकरम ने इस सवाल का बड़ा ही उटपटांग जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा भी खुद को टीवी पर इतनी बार देखकर परेशान हो गए होंगे। आज दूसरी टीमें खेल रही हैं। मैं कल पूरे दिन भारत के बारे में बात की है। आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मैच है। इसलिए मैंने कहा कि संजय यह आपका सवाल है।

इस बीच यह मैच वास्तव में भारत के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण था क्योंकि अफगानिस्तान की हार सके साथ ही टीम इंडिया भी इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। 130 का बचाव करते हुए, मोहम्मद नबी की अगुवाई वाली टीम ने वास्तव में जीत के लिए कड़ा संघर्ष किया। लेकिन अंत में उन्हें एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 

close whatsapp