लियाम लिविंगस्टोन ने किया बड़ा खुलासा, चोटिल होने के बावजूद टी-20 वर्ल्ड कप 2022 अभियान में इंग्लैंड की ओर से निभाई बड़ी भूमिका - क्रिकट्रैकर हिंदी

लियाम लिविंगस्टोन ने किया बड़ा खुलासा, चोटिल होने के बावजूद टी-20 वर्ल्ड कप 2022 अभियान में इंग्लैंड की ओर से निभाई बड़ी भूमिका

चोट को ठीक होने में लगभग 12 हफ्ते लगते जबकि टी-20 वर्ल्ड कप 7 हफ्ते और 4 दिनों में था: लियाम लिविंगस्टोन

Liam Livingstone. (Photo by Philip Brown/Popperfoto/Popperfoto via Getty Images)
Liam Livingstone. (Photo by Philip Brown/Popperfoto/Popperfoto via Getty Images)

इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने खुलासा किया है कि वो टी-20 वर्ल्ड कप 2022 अभियान के दौरान पूरी तरह से फिट नहीं थे और चोटिल होने के बावजूद उन्होंने अपना शत प्रतिशत दिया। बता दें, लिविंगस्टोन सिर्फ बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी मुकाबले को बदलने की क्षमता रखते हैं। वो एक शानदार फील्डर भी है। द हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान उन्हें चोट लग गई थी जिसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले उन्हें कई मुकाबलों में नहीं खिलाया गया था।

हालांकि चयनकर्ताओं ने लिविंगस्टोन पर विश्वास जताते हुए उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2022 अभियान की टीम में शामिल किया। चयनकर्ताओं का यह चयन काफी सही बैठा और इंग्लैंड ने पाकिस्तान को फाइनल में मात देकर दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया।

मैं टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बिल्कुल भी फिट नहीं था: लियाम लिविंगस्टोन

लियाम लिविंगस्टोन ने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें काफी लंबे समय तक इस चोट का सामना करना पड़ा और साथ ही व्यस्त शेड्यूल्ड से समय निकालकर उन्होंने अपनी चोट पर काम किया।

लियाम लिविंगस्टोन ने स्पोर्ट्स मेल के एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘मैं लंदन में ब्रेकफास्ट करने के लिए सुबह बाहर निकला हुआ था जब एक जगह पानी में मैं फिसल गया। जैसे ही मैं गिरा मेरी आंखों के सामने इंग्लैंड की पूरी ठंडक नजर आ गई। इस चोट को ठीक होने में लगभग 12 हफ्ते लगते जबकि टी-20 वर्ल्ड कप 7 हफ्ते और 4 दिनों में था।

मैं शत-प्रतिशत फिट नहीं था और मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आगे क्या करना है। अपने पहले वर्ल्ड कप मुकाबले से एक हफ्ते पहले मैंने भागना भी शुरू नहीं किया लेकिन मेरा बस यही सपना था कि मेरी मां और मेरे पिता मुझे वर्ल्ड कप के साथ देखें और उसी ने मुझे हिम्मत दी।’

1 दिसंबर से इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। पहला मैच 1 दिसंबर को रावलपिंडी में खेला जाएगा। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट टीम में लियाम लिविंगस्टोन का नाम भी शामिल किया गया है।

close whatsapp