IPL 2023: क्वालीफायर 2 में शुभमन गिल ने आकाश मधवाल के एक ही ओवर में जड़े 3 छक्के, सुनील गावस्कर और बिशप ने की जमकर प्रशंसा
गुजरात टाइटंस की ओर से शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 129 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।
अद्यतन - मई 27, 2023 1:26 अपराह्न

26 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के क्वालीफायर 2 में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को करारी शिकस्त दी और फाइनल में अपनी जगह बनाई। इस मैच में गुजरात टाइटंस की ओर से शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 129 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।
शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी पर पड़ा प्रहार किया। उन्होंने अपना अर्धशतक 32 गेंदों में पूरा किया जबकि अगले 17 गेंदों पर उन्होंने 50 रन और जड़े। यह उनका इस सीजन का तीसरा शतक है। बता दें, शुभमन गिल ने GT की पारी के 12वें ओवर में आकाश मधवाल को 3 छक्के जड़े।
उस समय ऑन एयर कमेंट्री पर बैठे केविन पीटरसन ने गिल की इस पारी को ‘खास’ बोला जबकि इयान बिशप ने गिल के एक छक्के को ‘बेहतरीन’ कहा। सुनील गावस्कर भी अपने आप को रोक नहीं पाए और उन्होंने भारतीय बल्लेबाज की पारी को ‘उच्च स्तरीय क्लास’ का दर्जा दिया।
यह रहे शुभमन गिल के छक्के:
Extraordinary!😯
Shubman Gill is putting on a show once again with his supreme batting 💥#TATAIPL | #Qualifier2 | #GTvMI | @ShubmanGill pic.twitter.com/aE8nEZxI19
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2023
बता दें, गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 233 रन बनाए। गिल के अलावा साईं सुदर्शन ने 31 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन की पारी खेली जबकि हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 28* रन का योगदान दिया। मुंबई इंडियंस की ओर से पीयूष चावला और आकाश मधवाल ने 1-1 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 18.2 ओवर में 171 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 61 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि कैमरून ग्रीन ने 30 रन का योगदान दिया। तिलक वर्मा ने 14 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। गुजरात टाइटंस की ओर से मोहित शर्मा ने 2.2 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट झटके जबकि राशिद खान ने दो विकेट हासिल किया।
शुभमन गिल ऑरेंज कैप की दौड़ में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने अभी तक 16 मुकाबलों में 60.79 के औसत से 851 रन बनाए हैं।