युवराज सिंह और गौतम गंभीर को नहीं लगता भारत जीत पाएगा टी-20 वर्ल्ड कप 2024; चुनी अपनी पसंदीदा टीमें - क्रिकट्रैकर हिंदी

युवराज सिंह और गौतम गंभीर को नहीं लगता भारत जीत पाएगा टी-20 वर्ल्ड कप 2024; चुनी अपनी पसंदीदा टीमें

क्या युवराज सिंह टीम इंडिया के छोड़ पाकिस्तान के फैन बन गए हैं?

Yuvraj Singh, T20WC Trophy and Gautam Gambhir. (Image Source: Instagram)
Yuvraj Singh, T20WC Trophy and Gautam Gambhir. (Image Source: Instagram)

भारत के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने सभी को चौंकाते हुए टीम इंडिया को अगले साल यूएसए और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीत की दौड़ से बाहर कर दिया है।

दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने दक्षिण अफ्रीका को अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के लिए अपनी पसंदीदा टीम के रूप में चुना है। उन्होंने यह भी कहा है कि पाकिस्तान प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने के लिए प्रबल दावेदार है, लेकिन उनके हिसाब से भारत की जीत की कोई संभावनाएं नहीं हैं।

Yuvraj Singh और Gautam Gambhir ने T20WC 2024 के लिए चुनी मजबूत टीमें

वहीं दूसरी ओर, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपने पसंदीदा टीम का जिक्र नहीं किया, लेकिन कहा कि अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड मेगा इवेंट में भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। गंभीर और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इंस्टाग्राम पर सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड “थम्सअप” द्वारा जारी एक वीडियो में अपने विचार साझा किए।

यहां पढ़िए: आखिर कब तक अपनी चोट को लेकर फैंस और टीम को अंधेरे में रखेंगे Hardik Pandya?

इस बीच, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि अफगानिस्तान सभी टीमों को झटका दे सकती है और भारत को भी हरा सकती है, खासकर उन परिस्थितियों में जहां टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा। उनका यह भी मानना है कि आईसीसी प्रतियोगिताओं में सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया भारत के लिए कड़ी चुनौती पेश करेगी, जैसा कि वे अब तक करते आ रहे हैं।

युवराज-गंभीर की राय है विपरीत

गंभीर ने कहा: “टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा अफगानिस्तान हो सकता है। उन परिस्थितियों में अफगानिस्तान बहुत खतरनाक हो सकता है। फिर ऑस्ट्रेलिया, क्योंकि उनके पास प्रभावशाली खिलाड़ी हैं और इंग्लैंड, क्योंकि वे टी-20 क्रिकेट वैसे ही खेलते हैं, जैसे उन्हें खेलना चाहिए।”

वहीं, युवराज सिंह ने कहा: “मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका टी-20 वर्ल्ड कप जीतेगा। उन्होंने सीमित ओवरों का टूर्नामेंट अब तक नहीं जीता है और जिस तरह से मैंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उनकी प्रगति देखी है, वो काफी मजबूत टीम है। फिर जाहिर तौर पर पाकिस्तान भी है, जो बहुत खतरनाक है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Thums Up (@thumsupofficial)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए