क्या कभी जोस बटलर को बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हुए देखा है? अगर नहीं तो इस वीडियो को देखें
जोस बटलर ने अभी तक 95 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 33.26 के औसत और 143.98 के स्ट्राइक रेट से 2295 रन बनाए हैं। इसमें 16 अर्धशतक और 1 शतक भी मौजूद है।
अद्यतन - Oct 12, 2022 2:35 pm

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड कप्तान जोस बटलर ने चोट के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। बता दें, पिंडली में लगी चोट की वजह से बटलर पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा चुकी 7 मुकाबलों के टी-20 सीरीज में नहीं खेल पाए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में 32 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए जिसकी वजह से टीम ने 8 रन से जीत दर्ज की।
जोस बटलर को टी-20 प्रारूप के आक्रामक बल्लेबाजों में गिना जाता है। आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भी वो जमकर अभ्यास कर रहे हैं। इंग्लैंड टीम यही उम्मीद कर रही होगी कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में बटलर का बल्ला जरूर चले।
पहले टी-20 में बटलर के साथ एलेक्स हेल्स ने भी काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। हेल्स ने 51 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 84 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। पहला मुकाबला जीतने के बाद टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए दो टी-20 मुकाबले और आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जमकर अभ्यास कर रही है। बटलर भी इस अभ्यास का हिस्सा हैं।
उनकी नेट्स में अभ्यास करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बटलर बाएं हाथ से बल्लेबाजी कर रहे हैं और बेन स्टोक्स उनको गेंदबाजी कर रहे हैं। बता दें, इंग्लिश कप्तान दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और उनको इस तरह बल्लेबाजी करते हुए देखना काफी सराहनीय है।
ये रही बटलर की वीडियो:
Ben Stokes bowls to England left-handed opener Jos Buttler. 😮 #AUSvENG pic.twitter.com/NLtmRDINdh
— Melinda Farrell (@melindafarrell) October 11, 2022
जोस बटलर टी-20 प्रारूप में काफी शानदार खिलाड़ी है। उनकी बल्लेबाजी देखने योग्य है। इंग्लिश कप्तान के रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 95 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 33.26 के औसत और 143.98 के स्ट्राइक रेट से 2295 रन बनाए हैं। इसमें 16 अर्धशतक और 1 शतक भी मौजूद है।
अगर इंग्लैंड को टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम करना है तो जोस बटलर को लगातार रन बनाना बेहद जरूरी होगा। बटलर के अलावा एलेक्स हेल्स, डेविड मालान, बेन स्टोक्स और मोइन अली का बड़ा स्कोर बनाना भी बेहद जरूरी है।