CWC 2023: "जो नियमों का पालन...."- शाकिब अल हसन-एंजेलो मैथ्यूज "टाइम-आउट" विवाद पर सामने आया राहुल द्रविड़ का रिएक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: “जो नियमों का पालन….”- शाकिब अल हसन-एंजेलो मैथ्यूज “टाइम-आउट” विवाद पर सामने आया राहुल द्रविड़ का रिएक्शन

राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा की कप्तानी की जमकर तारीफ की।

Rahul Dravid. (Image Source: BCCI)
Rahul Dravid. (Image Source: BCCI)

क्रिकेट जगत में एक बार फिर ‘क्रिकेट की भावना’ को लेकर बहस छिड़ गई है, और इसका श्रेय बांग्लादेश के कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को जाता है।

दरअसल, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मैच के दौरान श्रीलंका के सीनियर ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को टाइम-आउट आउट कर ‘क्रिकेट की भावना’ को लेकर फैंस और क्रिकेट बिरादरी के बीच आग लगा दी है।

Shakib Al Hasan बिल्कुल सही है: Rahul Dravid

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की टाइम-आउट अपील के बाद, BAN vs SL मैच में ऑन-फील्ड अंपायरों ने एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को आउट करार दिया, क्योंकि वह शर्तों के अनुसार दो मिनट की समय अवधि के भीतर गेंद का सामना करने के लिए तैयार नहीं थे।

यहां पढ़िए: World Cup 2023: अभी भी शांत नहीं हुआ है एंजेलो मैथ्यूज का Timed Out वाला मामला, अब MCC को देना पड़ा जवाब

अब इस मुद्दे पर अपनी राय देते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा कि जो कोई भी खेल के नियमों का अच्छी तरह से पालन करता है, उसे दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। राहुल द्रविड़ के अनुसार, BAN vs SL मैच में सामने आई विवादित घटना में शाकिब बिल्कुल सही है।

12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ भारत के आखिरी CWC 2-23 लीग गेम से पहले राहुल द्रविड़ ने प्री-मैच प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “हम किसी ऐसे व्यक्ति को दोषी नहीं ठहरा सकते, जो नियमों का पालन करना चाहता है, सिर्फ इसलिए कि हम उन नियमों का पालन नहीं कर सकते।”

रोहित एक शानदार लीडर हैं: राहुल द्रविड़

इस बीच, राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा: “रोहित एक शानदार लीडर हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है। मुझे लगता है कि उन्होंने मैदान के अंदर और बाहर शानदार कप्तानी की है। उन्होंने हमें अच्छी शुरुआत दिलाई है। कुछ गेम ऐसे थे जो हमारे लिए मुश्किल हो सकते थे, लेकिन उन्होंने जिस तरह की शुरुआत की, उससे हमें गेम को क्रैक करने में मदद मिली।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए