'न्यूज पेपर पढ़ना छोड़ दो, टीवी देखना छोड़ दो'- सचिन की इस गोल्डन सलाह से टीम इंडिया ने जीता था वर्ल्ड कप - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘न्यूज पेपर पढ़ना छोड़ दो, टीवी देखना छोड़ दो’- सचिन की इस गोल्डन सलाह से टीम इंडिया ने जीता था वर्ल्ड कप

एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने जीता था पहला वर्ल्ड कप।

Yuvraj Singh and Sachin Tendulkar
Yuvraj Singh and Sachin Tendulkar. (Photo by MUNIR UZ ZAMAN/AFP via Getty Images)

भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में 2011 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। उस वर्ल्ड कप का हिस्सा रह चुके सभी प्लेयर्स ने टूर्नामेंट में भारत के अभियान को लेकर कई तरह के खुलासे कर चुके हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है। युवराज सिंह ने यह खुलासा 2023 वर्ल्ड कप के शुरू होने से ठीक पहले किया है।

2011 वर्ल्ड कप की जीत में युवराज सिंह की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही थी। उन्होंने उस टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन किया था। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए युवराज को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था। हालांकि उस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को काफी उतार चढाव का सामना करना पड़ा था।

ग्रुप स्टेज में भारत को बड़ा झटका तब लगा था जब उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उस हार के बाद मीडिया ने भारतीय टीम की जमकर आलोचना की थी। उस तनाव भरी स्थिति में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम को संभाला था। उन्होंने पूरी टीम को एक सलाह दी थी जिससे बाकी खिलाड़ियों का ध्यान भंग नहीं हुआ। इसी बीच युवराज सिंह ने सचिन की उस सलाह को याद किया।

सचिन की एक सलाह से भारत जीता था 2011 वर्ल्ड कप

द WEEK के हवाले से युवराज सिंह ने कहा कि, “हम खेल पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रहे थे, और वर्ल्ड कप में, हम दक्षिण अफ्रीका से हार गए – एक ऐसा खेल जिसे हमें जीतना चाहिए था। मीडिया पागल हो गया। सचिन टीम के साथ बैठे और कहा, टेलीविजन देखना बंद करो, अखबार पढ़ना बंद करो। जब हम एयरपोर्ट पर फैंस के बीच से गुजर रहे हों तो अपने हेडफोन का उपयोग करें। सिर्फ विश्व कप पर ध्यान केंद्रित करें। टीम उनके इस सलाह से सहमत थी, हमने बस उसका पालन किया और यह वास्तव में काम कर गया।”

युवराज ने आगे कहा कि, “भारत के साथ समस्या यह है कि लोग सोचते हैं कि केवल भारतीय टीम ही जीतेगी। यह एक बड़ा वर्ल्ड कप है, वहां बहुत सारी अच्छी टीमें हैं और हमें वास्तव में अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना होगा।”

close whatsapp